सख्ती : शहर में नगर निगम ने चलाया अभियान, जुर्माना वसूला हजारीबाग. शहर में लगे अवैध होर्डिंग को हटाने के लिए नगर निगम ने अभियान चलाया. शनिवार को नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद के निर्देश पर जिला परिषद चौक से मटवारी तक होर्डिंग हटाने का कार्य किया गया. अभियान का नेतृत्व नगर प्रबंधक लेमांशु कुमार, संतोष कुमार, उपेंद्र कुमार ने किया. सड़क के दोनों ओर बिजली के खंभे, भवन पर अनधिकृत रूप से लगे होर्डिंग को हटा दिया गया है. नगर प्रबंधक ने बताया कि होर्डिंग लगाने के लिए नगर निगम से अनुमति लेना अनिवार्य है. इसके लिये निर्धारित शुल्क जमा कर कोई भी दुकानदार होर्डिंग लगा सकते हैं. अनधिकृत रूप से सहोर्डिंग लगाने वालों से करीब सात हजार जुर्माना वसूला गया. वहीं दुकानदारों के ट्रेड लाइसेंस की जांच की गयी. लेमांशु कुमार ने बताया कि तीन दुकानों का ऑन द स्पॉट ट्रेड लाइसेंस नवीनीकरण किया गया. मौके पर सुजीत कुमार मिश्रा, शेखर कुमार, धमेंद्र राय समेत कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है