शराब की कई भट्ठियाें को किया ध्वस्त

शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाया छापामारी अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 8:04 PM

चौपारण. शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ वन विभाग ने भगहर पंचायत के कुछ गांवों में छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान अवैध रूप से संचालित शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. छापामारी अभियान का नेतृत्व प्रभारी वनपाल पंकज कुमार कर रहे थे. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि उक्त पंचायत के जंगली क्षेत्र में बड़े पैमाने पर देसी शराब बनाने का कारोबार चल रहा है. सूचना के बाद वन प्रमंडल पदाधिकारी हजारीबाग पश्चिमी वन प्रमंडल के निर्देशानुसार बरही एवं चौपारण के वन कर्मियों द्वारा संयुक्त रूप एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल ने भंडार, लोहरा एवं परसातरी में दर्जनों भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. साथ ही जावा महुआ नष्ट कर दिया.शराब बनाने के सामान को जब्त कर लिया. छापामारी दल में बरही के प्रभारी वनपाल आनंद कुमार सिंह, वनरक्षी शिशिर मिंज, भूपेंद्र कुमार, चेतन कुमार, निश्चित मेहता, चौपारण के प्रभारी वनपाल पंकज कुमार, वनरक्षी अजीत कुमार गंजू, सिकंदर नायक, गृह रक्षक उमेश कुमार, अशोक कुमार शाही, सुखदेव यादव सहित कई वनकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version