23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राखी को स्कैन करने से बजता है… भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना

बाजार में कई तरह की राखियां बिक रही हैं. इस वर्ष क्यूआर कोड वाली राखी बाजार में धूम मचा रही है.

हजारीबाग.

बाजार में कई तरह की राखियां बिक रही हैं. इस वर्ष क्यूआर कोड वाली राखी बाजार में धूम मचा रही है. इस राखी की खासियत है कि राखी पर लगे क्यूआर कोड को मोबाइल से स्कैन करने पर रक्षाबंधन के गाने बजने लगते हैं. यह राखी 10 से 20 रुपये में उपलब्ध है. इस राखी पैकेट में मॉली धागा वाली राखी, चंदन, अक्षत और मिश्री रहता है. राखी बेच रहे प्रेम स्टोर के मालिक ने बताया कि इस राखी की बाजार में अच्छी मांग है. हजारीबाग राखी बाजार में चंदन मॉली का सेट बाजार में उपलब्ध है. इसका दाम 100 से 250 रुपये तक राखी बाजार में बिक रहे हैं. इस राखी सेट में खूबसूरत थाली के साथ मॉली, चंदन और अक्षत भी उपलब्ध हैं. इस राखी में बहन को पूजा के सभी सामान एक जगह पर पैक किए हुए मिल जायेंगे.

कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां :

बच्चों के लिए बाजार में कई कार्टून कैरेक्टर वाली राखी उपलब्ध है. यह राखी बच्चों को काफी पसंद आ रहे हैं. इसमें डॉरीमौन, छोटा भीम, मोटू-पतलू, टॉम एंड जेरी सहित कई कार्टून कैरेक्टर बच्चों को अपनी ओर खींच रहे हैं. इसके अलावा एलइडी लाइट वाली राखी भी बाजार में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. दुकानदार संतोष कुमार ने बताया कि पिछले 10 सालाें से पैगोडा चौक पर स्थायी दुकान राखी बेच रहा हूं. इससे अच्छी कमाई हो जाती है.

सोने-चांदी की राखी भी उपलब्ध : जिले की कई दुकानों में सोने-चांदी की राखी मिल रही है. सोने की राखी पांच हजार से शुरू है.

चांदी की राखी बाजार में 500 रुपये से लेकर तीन हजार रुपये तक बिक रहे हैं. राखी खरीदने आई नमन विद्यालय की शिक्षिका उर्मीला प्रियदर्शी ने बताया कि इस वर्ष मैं अपने भाई को चांदी की राखी बांधूगी. यह राखी भाई की कलाई में हमेशा रहेगा. भाई को यह राखी हमेशा मेरी याद दिलायेगा. 60 वर्षीय शीला देवी भी हजारीबाग राखी बाजार से राखी खरीद रही थी. उसने बताया कि अपने और चचेरे भाई मिलाकर मेरे 12 भाई है. मैं पिछले 55 सालों से सभी भाईयों को राखी बांध रही हूं. इस वर्ष भी नूरा मुहल्ला जाकर अपने भाईयों को राखी बांधूगीं. और अपने भाईयों के सुख, समृद्धि और रक्षा के लिए भगवान से कामना करूंगी.

रक्षाबंधन के दिन सभी डाकघर खुले रहेंगे

डाक विभाग के निर्देश पर रक्षाबंधन के दिन 19 अगस्त को सभी डाकघर खुलें रहेंगे. प्रत्येक दिन की तरह ही रक्षाबंधन के दिन भी नियमित कार्य होंगे. यह जानकारी डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि बहन और भाई का पावन त्योहार रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा. इसे लेकर डाकघर में खास तैयारी की गई है. उन्होंने बताया कि रविवार को साप्ताहिक छुट्टी होने के बावजूद डाक विभाग की ओर से रक्षाबंधन के दिन दोपहर तक राखी पहुंचाने का कार्य किया जायेगा. डाकघर में अलग से एक राखी काउंटर बनाया गया है. सभी पोस्टमैन को राखी अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें