माओवादियों ने की अपने ही साथी जीतन मांझी की निर्मम हत्या, जंगल में पड़ा मिला शव
झुमरा पहाड़ी में तलहटी में बसा रामगढ़ जिले के कीमो पंचायत के एदला-हरली गांव में बीते 12 अप्रैल की रात माओवादियों ने तीन ग्रामीण को अगवा किया था, जिसमें जीतन मांझी, छोटका टुडु और सुनील टुडु शामिल थे. दो लोगों छोटका टुडु और सुनील टुडु को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, जबकि जीतन मांझी को माओवादी अपने साथ ले गये और उसकी हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया. पुलिस ने शव बरामद कर लिया है.
आनंद सोरेन
चुरचू (हजारीबाग) : झुमरा पहाड़ी में तलहटी में बसा रामगढ़ जिले के कीमो पंचायत के एदला-हरली गांव में बीते 12 अप्रैल की रात माओवादियों ने तीन ग्रामीण को अगवा किया था, जिसमें जीतन मांझी, छोटका टुडु और सुनील टुडु शामिल थे. दो लोगों छोटका टुडु और सुनील टुडु को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, जबकि जीतन मांझी को माओवादी अपने साथ ले गये और उसकी हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया. पुलिस ने शव बरामद कर लिया है.
Also Read: झारखंड में कोरोना के मामले बढ़कर हुए 24, सोमवार को 5 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले
अपहरण की घटना की सूचना मिलते ही हजारीबाग एसपी कन्हैया मयूर पटेल ने त्वरित करवाई करते हुए सीआरपीएफ, जैप और जिला पुलिस बल को छापामारी करने के लिए भेजा था. छापामारी का मॉनिटरिंग स्वयं एसपी कर रहे थे. छापामारी दल में डिएसपी ओम प्रकाश, चुरचू इंस्पेक्टर व आगो थाना प्रभारी अभय कुमार, चुरचू थाना प्रभारी तरुण बाखला, सीआपीएफ जवान शामिल थे.
13 अप्रैल को दोपहर में हरली जंगल में पुलिस छापामारी में जीतन मांझी का शव हरली जंगल से बरामद कर लिया गया. शव को अपने कब्जे में कर आगो थाना लाया गया, जहां से पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया. ग्रामीणों ने पहले ही हत्या की आशंका जतायी थी.
क्या कहते हैं एसपी : इस संबंध में एसपी कन्हैया मयूर पटेल ने कहा कि जीतन मांझी, पिता मसौदी मांझी ग्राम हरली माओवादी सदस्य रहा है उस पर आगो थाना कांड संख्या 10/16 दर्ज है तथा 10 का वारंटी है. उन्होंने कहा कि तीन आदमी को हरली गांव से बीते दिन मिथलेश सिंह के दस्ते ने हरली गांव से अगवा कर अपने साथ ले गये, जिसमें से दो लोगों को मुक्त किया और जीतन माझी को अपने साथ ले जाकर उसकी हत्या कर हरली जंगल मे फेंक दिया. जहां छापामारी के दौरान शव बरामद हुआ है.