Loading election data...

पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर लगायी दौड़, जीते पुरस्कार

गांधी मैदान में रविवार को मैराथन दौड़ हुई. इसका उद्देश्य लोगों में पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर जागरूक करना था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 5:22 PM

10 हजार पौधे बांटकर संरक्षण का संकल्प दिलाया

प्रतिनिधि, हजारीबाग

गांधी मैदान में रविवार को मैराथन दौड़ हुई. इसका उद्देश्य लोगों में पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर जागरूक करना था. इस अवसर पर 10 हजार पौधे भी बांटे गये. साथ ही पौधों को संरक्षण का संकल्प भी दिलाया गया. यह कार्यक्रम भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद की ओर से आयोजित था. युवक-युवती, बच्चे-बुजुर्ग, समाजसेवी सभी ने मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया. दौड़ गांधी मैदान से प्रारंभ होकर पीटीसी चौक, डीवीसी चौक, त्रिमूर्ति चौक, नूरा, इंद्रपुरी चौक, पेगौड़ा चौक, झंडा चौक, बंशीलाल चौक, गाड़ीखाना, पुराना बस स्टैंड, डिस्टिक मोड़, पीटीसी चौक होते हुए गांधी मैदान पहुंची. इस दौरान 14 एंबुलेंस शामिल थे. छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए 400 से भी अधिक वॉलेंटियर व गार्ड तैनात किये गये. जगह-जगह चिकित्सा सुविधा व डॉक्टर की व्यवस्था की गयी थी.

सफल होने वाले धावक पुरस्कृत :

दौड़ में सफल होने वाले धावकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. पुरुष में त्रिलोक कुमार, महिला में अंजली कुमारी प्रथम पुरस्कार के रूप में 11-11 हजार रुपये दिया गया. द्वितीय छह हजार, तृतीय चार हजार, चतुर्थ दो हजार, पांचवां एक हजार, छठ से लेकर दसवां पुरस्कार तक 500 की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया.

पर्यावरण का महत्व बताया :

भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण न केवल हमारी वर्तमान पीढ़ी के लिए बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जरूरी है. इसी उद्देश्य को लेकर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था ताकि इसके माध्यम से सभी को बताया जा सके कि पर्यावरण संरक्षण कितना जरूरी है. इससे न केवल स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलता है, बल्कि पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति बेहतर संदेश जाता है. इस दौरान दस हजार पौधे का वितरण किया गया. मौके पर पर्यावरण से जुड़े विभिन्न कोचिंग संस्थानों के डायरेक्टर, जिप सदस्य, भाजपा के नेता व कई आम जनता शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version