चलकारी में शहीद बबुनी महतो का शहादत दिवस मनाया गया

झारखंड आंदोलन में शहीद बबुनी महतो की भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 8:32 PM

झारखंड आंदोलन में शहीद बबुनी महतो की भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता विष्णुगढ़. शहीद बबुनी महतो का शहादत दिवस उनके पैतृक गांव चलकारी में सोमवार को मनाया गया. स्व बबुनी प्रसाद महतो की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. मुख्य अतिथि मांड के पूर्व विधायक जयप्रकाश भाई पटेल और विशिष्ट अतिथि झामुमो युवा नेता गौरव पटेल थे. जेपी पटेल ने कहा कि आज हमारे बीच शहीद बबुनी प्रसाद महतो नहीं हैं, फिर भी उनकी कही गयीं बातें उनकी याद दिलाती है. शहीद बबुनी प्रसाद महतो का लोगों के प्रति समर्पण और झारखंड आंदोलन में उनकी भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता. वे दूसरों की पीड़ा को अपना समझते थे. झामुमो युवा नेता गौरव पटेल ने कहा शहीद बबुनी महतो मेरे दादाजी स्व टेकलाल बाबू के अहम साथी थे. उनके बताये मार्ग पर चलने का प्रयास करेंगे, तभी मेरी श्रद्धांजलि सार्थक होगी. पूर्व झामुमो जिलाध्यक्ष शंभुलाल यादव ने कहा कि बबुनी महतो सभी को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति थे. झारखंड आंदोलन में उनकी अहम भूमिका थी. मौके पर पुनिया देवी, सुपुत्र किशोर कुमार मंडल, पुत्र वधु गायत्री देवी, लोचन मंडल,चंदन कुमार भारती, खुशबू रानी भारती, चैतन्य कुमार भारती, अंकित कुमार भारती, वरुण मंडल, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कपिलदेव चौधरी, आजसू प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार मंडल, गुरु प्रसाद साव, हिरामन महतो, टेकोचंद महतो, शिबू सोरेन, छोटेलाल बेसरा,अब्बास अंसारी, विशेश्वर स्वर्णकार, मधुसूदन प्रसाद, शंकर प्रसाद स्वर्णकार, रवीन्द्र कुमार बरनवाल, किशोरी महतो, मिठू यादव, दिनेश मंडल, जगदीश यादव, मनोज यादव, संजय पांडेय, त्रिलोकी महतो, देवीराम हेम्ब्रम, बिनोद किस्कू, महादेव मंडल, बासुदेव महतो, थन्नू महतो, कौलेश्वर महतो, लालजी महतो समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version