मेडिकल की पढ़ाई कर रही छात्रा की दुर्घटना में मौत

रु थाना क्षेत्र की तिलैया झुमरा निवासी छात्रा की मौत जमशेदपुर में सड़क दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान पारस अस्प्ताल रांची में हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 23, 2024 1:37 AM

22दारू1में- मृतका राजलक्ष्मी का फाइल फोटो दारु. दारु थाना क्षेत्र की तिलैया झुमरा निवासी छात्रा की मौत जमशेदपुर में सड़क दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान पारस अस्प्ताल रांची में हो गयी. रिम्स रांची में पोस्टमोर्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार झुमरा स्थित शमशान घाट मे शुक्रवार की शाम को किया गया. छात्रा के पिता राम नारायण कुशवाहा ने बताया कि राजलक्ष्मी जमशेदपुर की एमजीएम मेडिकल कॉलेज मे अंतिम वर्ष की छात्रा थी. वह जमशेदपुर के एक हॉस्टल से दोस्तों के साथ पांच मार्च को कार से मेडिकल कॉलेज जा रही थी. इसी बीच एक कुत्ता कार के सामने आ गया. इसी दौरान कार एक पोल से जा टकराया. इस सड़क दुर्घटना में राजलक्ष्मी को गंभीर चोटें आई. घायल अवस्था में राजलक्ष्मी काे इलाज के लिए रांची अस्पताल ले जाया गया. शुक्रवार की सुबह करीब तीन बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया. होली की तैयारी में जुटे लोग शोक में डूब गये. घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. छात्रा के पिता रामनारायण कुशवाहा का झुमरा मे बीज खाद की दुकान है. काफी मेहनत कर उसके पिता अपनी बेटी को डॉक्टर बनाने का सपना संजोया था.

Next Article

Exit mobile version