सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पौधरोपण

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मालवीय मार्ग में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर में औषधीय व फलदार पौधे लगाए गए.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 5:45 PM
an image

हजारीबाग.

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मालवीय मार्ग में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर में औषधीय व फलदार पौधे लगाए गए. विद्यालय प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष आनंद देव, सचिव ज्ञानचंद प्रसाद मेहता, लाल दास चौधरी व प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा ने संयुक्त रूप से पौधरोपण किया. सचिव ने कहा कि पेड़ के बिना मानव जीवन संभव नहीं है. वर्तमान समय में मनुष्य आधुनिकता के दौड़ में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं, जो चिंतनीय विषय है. उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से अपने जन्मदिन पर पौधरोपण करने व उनका संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका, विद्यालयकर्मी व विद्यार्थी का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version