कार्यकर्ता ही किसी पार्टी की असली ताकत : जिलाध्यक्ष

महानगर कांग्रेस कमेटी की बैठक पार्टी कार्यालय में मनोज नारायण भगत की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 7:13 PM
an image

पार्टी कार्यालय में महानगर कांग्रेस कमेटी की बैठक

हजारीबाग.

महानगर कांग्रेस कमेटी की बैठक पार्टी कार्यालय में मनोज नारायण भगत की अध्यक्षता में हुई. संचालन कृष्णा किशोर प्रसाद ने किया. मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव, नगर प्रभारी अशोक देव, निसार खान, बाबर अंसारी, बिनोद सिंह, सजिद हुसैन, मिथलेश दुबे, रेणु कुमारी उपस्थित हुए. महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत ने कहा कि अगस्त और सितंबर में सभी सभी वार्डों और बूथों की कमेटी के लिए बैठक की जायेगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूरा दमखम के साथ मैदान में उतरेगी. उन्होंने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया. जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव ने कहा कि किसी पार्टी की ताकत उसके संगठन और कार्यकर्ताओं में निहित होती है. कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है, जहां समर्पित भाव से सभी कार्यकर्ता काम करते हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही हज़ारीबाग़ प्रमंडलों में कांग्रेस की जन संवाद यात्रा शुरू की जायेगी. नगर प्रभारी अशोक देव ने कहा कि इस यात्रा के दौरान कांग्रेस समाज के सभी वर्गों को जोड़ने का कार्य करेगी. नगर प्रभारी निसार खान ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों, किसानों व श्रमिकों से जुड़कर उनकी बातों को सुनने का प्रयास करेगी. बैठक में रघु जायसवाल, सलीम रजा, तारिक रजा, डॉ भैया असीम, मुनेश्वर चौधरी, मोहन गुप्ता, बबलू सिंह, मनोज सिन्हा, मनीषा टोप्पो, सुशील बोराई, सीताराम यादव, नन्हे, मो मोजिब, रत्नेश सिंह, गणेश रजक, मो जावेद, मो कमरुद्दीन, मो खालिद, दिलीप रवि, विजय सिंह, सदरुल होददा, अजित गुप्ता, मो जावेद, दिनेश मेहता, नारायण साव, अशोक कुमार, मो मुस्ताक, मो शाहिद, अभय यादव, देवनाथ प्रसाद मेहता, प्रदीप यादव, गोपाल कृष्ण मिश्रा समेत कांग्रेस के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version