13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कानून की जानकारी जरूरी : न्यायाधीश

अंचल कार्यालय में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) द्वारा मेगा लीगल इंपावरमेंट कैंप का आयोजन किया गया.

अंचल कार्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार का मेगा लीगल इंपावरमेंट कैंप

इचाक.

अंचल कार्यालय में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) द्वारा मेगा लीगल इंपावरमेंट कैंप का आयोजन किया गया. संचालन सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत न्यायाधीश ने किया. सिविल जज सीनियर डिविजन वन सह एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अवनीका गौतम ने सिविल व क्रिमिनल से जुड़े कानून की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जानकारी नहीं होने के कारण बच्चे या अन्य व्यक्ति छोटे-मोटे अपराध कर बैठते हैं, जो क्रिमिनल केस की श्रेणी में आते हैं. उन्हें कानून की जानकारी होनी चाहिए ताकि समाज में अपराध पर अंकुश लग सके. कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य समाज में आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को कानूनी सहायता प्रदान करना है. जूडिसियल मजिस्ट्रेट जूही कुमारी ने भूमि विवाद के मामले की जानकारी दी. कहा कि पूर्वजों द्वारा जमीन का विवाद खड़ा किया गया है उसे सामाजिक पहल कर निपटाएं. अधिवक्ता मुकेश कुमार ने कहा कि गांवों में घरेलू हिंसा की घटना अधिक घटती है. दहेज को लेकर नवविवाहित महिला को प्रताड़ित करना जुर्म है.

परिसंपत्तियों का वितरण :

शिविर में दो नि:शक्त को व्हीलचेयर, तीन महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पांच युवतियों को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, एक को केसीसी कार्ड, विद्यार्थियों को साइकिल, बालिकाओं के बीच सावित्री बाई फुले योजना का लाभ की स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया. मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम, बीडीओ संतोष कुमार, उपप्रमुख सत्येंद्र कुमार, सीडीपीओ नीलू रानी, पशुपालन पदाधिकारी डॉ नकुल मोदी, एमओ राजेश कुमार, प्रभारी कृषि पदाधिकारी विनोद कुमार, जनसेवक इंदुशेखर, पंसस पांडेय, बीआरपी नरसिंह महतो, आंगनवाड़ी प्रखंड कोडिनेटर मार्केश कुमार, संजय कुमार, अनिल कुमार , महिला प्रवेक्षिका के अलावा कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें