बहेरी पंचायत भवन में मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

बहेरी पंचायत भवन में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन बुद्धिजीवी मंच ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 7:23 PM

हजारीबाग.

बहेरी पंचायत भवन में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन बुद्धिजीवी मंच ने किया. सम्मान समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने सौ से अधिक छात्रों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान बच्चों की बौधिक परीक्षा ली गयी. इसमें बहेरी, चानो, सखिया, औरिया, सीतागढा सहित कई क्षेत्र के बच्चे शामिल हुए. मुन्ना सिंह ने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं. बच्चों को इस तरह के सम्मान मिलने से उन्हें सकारात्मक दिशा की ओर जाने मे मदद मिलेगी. हमारा कर्तव्य है कि इन बच्चों के सपना को पूरा करें और उन्नत समाज की ओर आगे बढ़ें. सम्मान समाराेह में उप प्रमुख रविकांत सिंह, बहेरी मुखिया पप्पू यादव, सखिया मुखिया इम्तियाज आलम, छत्री गोप, दशरथ प्रसाद, प्रेम प्रसाद राणा, विनोद कुमार पासवान, सुनील कुमार यादव, सतीश राम सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version