21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा कूप निर्माण में गड़बड़ी का मामला: हजारीबाग के पंचायत सचिव व रोजगार सेवक से मांगा गया स्पष्टीकरण

मनरेगा कूप निर्माण में गड़बड़ी और वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है. अडरा पंचायत की मुखिया पिंटू रानी पंचायत सचिव गणेश ठाकुर और रोजगार सेवक उदयन टोप्पो के साथ साठ-गांठ कर बिना काम कराये चार कुएं के निर्माण में 8,88,000 रुपये की निकासी कर ली है.

हजारीबाग : हजारीबाग जिले के कटकमदाग प्रखंड में मनरेगा कूप निर्माण में गड़बड़ी और वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है. कटकमदाग प्रखंड की अडरा पंचायत की मुखिया पिंटू रानी पंचायत सचिव गणेश ठाकुर और रोजगार सेवक उदयन टोप्पो के साथ साठ-गांठ कर बिना काम कराये चार कुएं के निर्माण में 8,88,000 रुपये की निकासी कर ली है.

कटकमदाग बीडीओ शालिनी खलखो की जांच के बाद इस मामले का खुलासा हुआ है. बीडीओ ने डीडीसी को जानकारी देते हुए आरोपियों से स्पष्टीकरण पूछा है. 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा है. जवाब नहीं देने पर कार्रवाई करने की बात कही है. कटकमदाग बीडीओ शालिनी खलखो ने डीडीसी को जो जांच रिपोर्ट सौंपी है, उसके अनुसार कई मामले सामने उजागर हुए हैं.

केस एक :

अडरा पंचायत के बेंदी गांव के जागेश्वरी देवी की जमीन पर 12 फीट कूप निर्माण की मापी पुस्तिका में 17,483 रुपये के कार्य को दर्शाया गया है. जबकि मजदूरी मद में 1,47222 की निकासी की गयी है. यहां 1,29,000 रुपये की अधिक निकासी का मामला सामने आया है. कूप निर्माण किये बिना सामग्री मद में 1,44,574 रुपये की निकासी की गयी है. मजदूरी एवं सामग्री मद मिला कर 2,74,308 रुपये की अवैध निकासी की गयी है.

केस दो :

नागेश्वर गंझू के 12 फीट कूप निर्माण में कनीय अभियंता की समर्पित मापी पुस्तिका में 29,258 रुपये कार्य होना दर्शाया गया है. जबकि मजदूरी मद में 79,710 रुपये की निकासी की गयी है. मजदूरी मद में अधिक 50,452 की निकासी की गयी है. बिना मापी पुस्तिका के सामग्री मद में 74,805 की अवैध निकासी की गयी है. मजदूरी और सामग्री मद को मिला कर कुल 1,25,257 रुपये की निकासी की गयी है.

केस 3 :

बेदीं गांव में पिंटू गंझू की जमीन पर 12 फीट कूप निर्माण में मापी पुस्तिका पर मजदूरी मद में 29,258 रुपये को दर्शाया है. जबकि मजदूरी मद में 1,69,632 रुपये की निकासी की गयी है. 1,40,374 रुपये की अधिक निकासी की गयी है. बिना मापी के सामग्री मद में 1,55,901 रुपये की निकासी की गयी है. मजदूरी और सामग्री मद मिला कर कुल 2,96,275 रुपये की अवैध निकासी की गयी है.

केस 4 :

बेंदी गांव में बिशेश्वर गंझू की जमीन पर 12 फीट कूप निर्माण में कनीय अभियंता की समर्पित मापी पुस्तिका के आधार पर मजदूरी मद में 12328 रुपये दर्शाया है. जबकि मजदूरी मद में 92,454 रुपये की निकासी की गयी है. मजदूरी मद में 80, 086 रुपये अधिक निकासी की गयी है. बिना कार्य सामग्री मद में 100,205 रुपये की निकासी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें