झारखंड के स्कूलों में अब डोर स्टेप डिलिवरी से पहुंचेगी मध्याह्न भोजन की सामग्री, जानें क्या होगा फायदा

जिला स्तरीय मध्याह्न भोजन योजना कोषांग बनाया गया है. डीडीसी कार्यालय के माध्यम से टेंडर प्रक्रिया को इसी सप्ताह में अंतिम रूप देने की कार्रवाई शुरू की गयी है.

By Sameer Oraon | January 5, 2023 1:21 PM

वर्ष 2023 में मिड डे मील की सामग्री (चावल, दाल व अन्य चीजें) सभी सरकारी स्कूलाें तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया है. डोर स्टेप डिलिवरी के माध्यम से प्रखंड स्तरीय राज्य खाद्य निगम के गोदाम से स्कूल तक सुरक्षित सामग्री पहुंचायी जायेगी. हजारीबाग जिले में 1469 स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए मध्याह्न भोजन मिल रहा है. सभी स्कूलों में डोर स्टेप डिलिवरी अभिकर्ता चयन की प्रक्रिया को लेकर जिला प्रशासन ने टेंडर जारी किया है.

जिला स्तरीय मध्याह्न भोजन योजना कोषांग बनाया गया है. डीडीसी कार्यालय के माध्यम से टेंडर प्रक्रिया को इसी सप्ताह में अंतिम रूप देने की कार्रवाई शुरू की गयी है. शीघ्र ही सभी स्कूलों तक खाद्यान्न सामग्री पहुंचने लगेगी. शिक्षा विभाग का मानना है कि डोर स्टेप डिलिवरी से सभी स्कूलों में खाद्यान्न सामग्री सुरक्षित रूप से पहुंचेगी.

इससे क्वालिटी में कोई फेरबदल नहीं होगी और क्वांटिटी (वजन) सही मिलेगा. वहीं, खाद्यान्न सामग्री की चोरी की आशंका कम होगी. पहले शिक्षकों को मध्याह्न भोजन के रखरखाव की जिम्मेवारी थी. इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी.

16 प्रखंड में स्कूल की संख्या

स्कूल संख्या

चौपारण 157

बरही 115

बरकट्ठा 117

चलकुसा 44

विष्णुगढ़ 154

टाटीझरिया 65

इचाक 99

पदमा 47

स्कूल संख्या

डाडी 62

चुरचू 67

दारू 48

सदर 109

कटकमसांडी 100

कटकमदाग 54

बड़कागांव 126

केरेडारी 105

मध्याह्न भोजन योजना में शिक्षकों की जिम्मेवारी कम करने और गड़बड़ी को रोकने के लिए विभाग ने गंभीर कदम उठाये हैं. डोर स्टेप डिलिवरी से समय पर सभी स्कूल को मध्याह्न भोजन की खाद्यान्न सामग्री मिलेगी. इसमें पहले कई तरह की शिकायत से विभाग को परेशानी हो रही थी. डोर स्टेप डिलिवरी के लिए अभिकर्ता चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसे शीघ्र शुरू किया जायेगा.

संतोष गुप्ता, डीएसइ, हजारीबाग

Next Article

Exit mobile version