प्रवासी मजदूर की गोवा में सड़क दुर्घटना में मौत

दो माह पहले काम की तलाश में गोवा गया था

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 8:15 PM

: दो माह पहले काम की तलाश में गोवा गया था

बरकट्ठा. बसरिया निवासी प्रवासी मजदूर 25 वर्षीय सोनू दास (पिता कैलाश दास) की गोवा में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. दो माह पूर्व ही रोजी रोटी की तलाश में गोवा गया था. वहां अन्य मजदूर साथियों के साथ किराये के एक मकान में रह कर दिहाड़ी मजदूरी करता था. 15 जनवरी की सुबह ड्यूटी जाने से पहले होटल में खाना खाने जा रहा था, इसी बीच सड़क पार करने के दौरान वाहन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. इधर, आर्थिक तंगी की वजह से परिजन पार्थिव शरीर को पैतृक गांव न लाकर शव को मुंबई स्थित नालासोपारा ले गये, जहां मुक्तिधाम में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

जांच अभियान में पकड़े गये कई बाइक चालक

केरेडारी. केरेडारी के सिकरी ओपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने गुरुवार को केरेडारी-बड़कागांव मुख्य सड़क के राजाबागी में दो पहिया वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान दर्जनों बाइक की जांच की गयी. वाहन के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस व हेलमेट आदि की जांच की गयी. बिना कागजात वाहन चलाने वाले कई लोगों को पकड़ा गया और अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेज दिया गया.घटना ओके:

मेला घूमने आये युवक की बाइक चोरी

बड़कागांव. बादम के मकर संक्रांति मेला से एक बाइक की चोरी हो गयी. गुरुवार को भुक्तभोगी सांढ निवासी चंद्रशेखर कुमार ने बड़कागांव थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि बाइक (जेएच 02 एएन 9120) से मेला देखने पहुंचा था. बाइक लगा कर मेला घूमने चला गया. वापस आया, तो बाइक उस जगह पर नहीं थी.

चिरैया नदी पुल के पास बाइक से गिर कर दो युवक घायल

बड़कागांव. बड़कागांव स्थित चिरैया नदी पुल के पास बाइक सवार राजेंद्र महतो व एक अन्य युवक गिर कर घायल हो गया था. दोनों युवक जमीनडीह के रहने वाले हैं. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवक नशे में थे. सूचना मिलते ही बड़कागांव मध्य पंचायत के कांग्रेस उपाध्यक्ष चंदन गुरु पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से दुर्घटना में घायल दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

कई क्रशरों की जांच, टीम को देख संचालक फरार

चौपारण. चौपारण क्षेत्र में अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारी सख्त दिखे. इसी क्रम में ढाब सलोनिया में संचालित दर्जनों क्रशर एवं पत्थर खदान का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया. ढाब सलोनिया में जांच के लिए पहुंचे अधिकारियों को देख ज्यादातर क्रशर संचालक और खदान कर्मी फरार हो गये. जांच टीम में एसडीओ जोहन टुडू, डीएसपी अजीत कुमार विमल, सीओ संजय कुमार यादव सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल थे. जांच के क्रम में पता चला कि नियम कानून को ताक पर रख कर कई क्रशरों का संचालन हो रहा है. प्रदूषण की रोकथाम के लिए कोई व्यवस्था भी नहीं की गयी है. क्रशर से उड़ने वाले डस्ट से लोग परेशान हैं. एसडीओ ने दिया जांच का आदेश : एसडीओ ने चौपारण सीओ को सभी संचालित क्रशर के कागजात की जांच करने और पत्थर खदान का सीमांकन करने का आदेश दिया. दो दिनों के अंदर क्रशर संचालकों को नोटिस भेज कर पेपर की मांग करने का आदेश दिया और अवैध क्रशर को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए खनन विभाग को पत्र प्रेषित करने काे कहा. जांच टीम में शामिल डीएसपी ने कहा क्रशर व पत्थर संचालकों द्वारा सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है. सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वालों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. क्रशर व खदान के आसपास कोई चेतावनी बोर्ड नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version