परिजन को 6.50 लाख मुआवजा देने के बाद केरेडारी कोल माइंस चालू

20 जनवरी को दो हाइवा की टक्कर में सोहेल की मौत हो गयी थी

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 9:00 PM

: 20 जनवरी को दो हाइवा की टक्कर में सोहेल की मौत हो गयी थी केरेडारी. केरेडारी थाना क्षेत्र के पगार अंतर्गत पांडू गांव निवासी सोहेल अख्तर की मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने 36 घंटे तक एनटीपीसी केरेडारी कोल माइंस को बंद कर दिया. मृतक कोल कंपनी की ओसेल कंपनी के वाहन में उपचालक था. 20 जनवरी को सोहेल की मौत लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 22 के बरनी यादव पेट्रोल पंप के समीप दो हाइवा की टक्कर में हो गयी थी. मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कोयला उत्पादन बंद कर दिया. वार्ता के बाद माइंस चालू किया गया. वार्ता में मृतक के परिजनों को ट्रांसपोर्ट के लोगो ने 6.50 लाख नकद एवं मृतक की मां को बीजीआर कंपनी में नौकरी देने की बात कही. मौके पर विधायक रौशन लाल चौधरी, पगार ओपी प्रभारी विक्की ठाकुर, केरेडारी कोल माइंस के एजीएम एसपी गुप्ता, एमडीओ बीजीआर के जीएम श्रीनिवास राव, ट्रांसपोर्टर परवेज आलम, रब्बानी मियां, शमीम मियां, दिलदार अंसारी, सुंदर गुप्ता, बिनोद नायक, अनुज दुबे, मो सफर, पंकज साहा, कर्मचारी साव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version