लापता महिला का शव मिला, हत्या का लगाया गया आरोप

पति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 8:20 PM

पति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही हैबड़कागांव. नापोखुर्द निवासी अजय कुमार साहू की 28 वर्षीया पत्नी किरण देवी का शव बड़कागांव पुलिस ने डाड़ीकला थाना क्षेत्र के जुगरा जंगल से शनिवार को बरामद किया. वह 28 दिसंबर से लापता थी. सूचना पर डाड़ी कलां थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. इधर, मृतका की मां ने अपने दामाद अजय साव पर हत्या करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर उन्होंने डाड़ी कलां थाना में आवेदन दिया है. थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं मौत के कारणों का पता चल पायेगा. अजय साव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. ज्ञात हो कि किरण देवी की गुमशुदगी को लेकर पति अजय साव ने 28 दिसंबर को सनहा दर्ज कराया था.

चलकुशा में मारपीट की घटना में दो लोग घायल

बरकट्ठा. चलकुशा में शुक्रवार को मारपीट की हुई घटना में दो लोग घायल हो गये. घायलों में पवन कुमार मोदी 24 वर्ष पिता बासु मोदी तथा श्याम कुमार मोदी 18 वर्ष पिता जयप्रकाश मोदी शामिल हैं. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया.

दो बाइक की सीधी टक्कर में तीन लोग घायल

विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ में दो बाइक की सीधी टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. घायलों में भोला महतो 54 वर्ष, बेटी लक्ष्मी कुमारी 19 वर्ष एवं विनोद शामिल हैं. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विष्णुगढ़ में किया गया. भोला महतो को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि विष्णुगढ़-गोमिया रोड में महाराजा होटल के पास दोनों बाइक आपस में टकरा गयी.

जहर खाने से महिला गंभीर

बरकट्ठा. थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया निवासी कुंती देवी 35 वर्ष पति विनोद पंडित की जहर खाने से स्थिति गंभीर हो गयी. उसे दस जनवरी की रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version