ईडी की छापेमारी के बाद विधायक अंबा प्रसाद का बड़ा बयान, भाजपा का ऑफर ठुकराने के बाद हुई कार्रवाई

अंबा प्रसाद ने ईडी की कार्रवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी पर जमकर बोला. उन्होंने कहा कि मुझे सबसे पहले भाजपा ने हजारीबाग और चतरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था

By Sameer Oraon | March 13, 2024 2:22 PM
an image

रांची : झारखंड के बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने अपने आवास पर हुई ईडी की छापेमारी के बाद बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मेरे पर हुई ये कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी के ऑफर ठुकराने के बाद हुई है. मेरे माता पिता ने मुझे राजनीति न करने की सलाह दी है. लेकिन इससे हमलोग डरने वाले नहीं है. मैं जिस सोच के साथ अपने क्षेत्र व राज्य की जनता की आवाज उठाती रही हूं उसे मैं लगातार करती रहूंगी.

क्या विधायक अंबा प्रसाद ने

अंबा प्रसाद ने ईडी की कार्रवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी पर जमकर बोला. उन्होंने कहा कि मुझे सबसे पहले भाजपा ने हजारीबाग और चतरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था. जिसे मैंने टाल दिया. इसके बाद बीजेपी और आरएसएस के लोग मेरे घर पर आकर घंटो बैठ रहते थे. इस छापेमारी के कारण मेरे माता पिता बेहद परेशान हैं. मुझे भी घंटों टॉर्चर किया गया. जिस तरह की राजनीति बीजेपी कर रही है इससे लोगों को समझने की जरूरत है.

अडानी के खिलाफ आवाज न उठाने को कई बार बोला गया

अंबा प्रसाद ने आगे कहा कि मुझे एनटीपीसी और अडानी के खिलाफ विधानसभा में मामले नहीं उठाने को कहा गया. इसके बावजूद मैंने खुलकर आवाज उठायी. ईडी ने मेरे घर से विधानसभा से जुड़ी फाइल के अलावा मेरे पिता से जुड़ी केस फाइल के साथ मेरी बहन की एक संदूक जो बायोमैट्रिक से खुलती थी उसे लेकर गये हैं. ईडी की छापेमारी के बाद मां ने मुझसे कहा कि अब हमें राजनीति नहीं करनी है. लेकिन हम इससे डरने वाले नहीं हैं. हम ये लड़ाई आगे भी लड़ते रहेंगे.

अंबा प्रसाद के ठिकानों पर जारी है कार्रवाई

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी विधायक अंबा प्रसाद के हजारीबाग स्थित ठिकानों पर आज भी जारी है. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये हैं. बता दें कि कल ईडी ने उनके पिता योगेंद्र साव तथा उनके सगे संबंधियों के कुल 17 ठिकानों पर छापा मारा था. इस दौरान उनके ठिकानों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और करीब 20 लाख रुपये नकद जब्त किये गये थे.

Exit mobile version