विधायक ने किया उन्नयन कार्य का शिलान्यास
28 लाख रुपये की लागत से उन्नयन के लिए विविध निर्माण कार्य किये जायेंगे.
बरकट्ठा. प्रखंड के गयपहाड़ी स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पारटांड़ में बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने उन्नयन कार्य का शिलान्यास किया. डीएमएफटी मद अंतर्गत 28 लाख रुपये की लागत से हरि ओम कंस्ट्रक्शन द्वारा स्कूल में उन्नयन के लिए विविध निर्माण कार्य किये जायेंगे. मौके पर मुखिया कलावती देवी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, बेडोकला भाजपा मंडल अध्यक्ष भोला प्रसाद, पंसस प्रतिनिधि छोटेलाल मेहता मौजूद थे. विधायक ने कहा कि विद्यालय में उन्नयन कार्य होने से शिक्षकों और विद्यार्थियों को इसका लाभ होगा. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक लालमणि प्रसाद, अभिकर्ता जितेंद्र कुमार, अनिल आजाद, इंद्रदेव यादव, राजकुमार रविदास, वार्ड सदस्य सरिता देवी, टहल महतो समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है