क्षेत्र की समस्याओं को लेकर डीडीसी से मिले सदर व बड़कागांव के विधायक

पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 7:52 PM

हजारीबाग. सदर और बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विधायक प्रदीप प्रसाद और रौशनलाल चौधरी ने गुरुवार को डीडीसी से मुलाकात की. बैठक में क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देने और जनहित की योजनाओं को प्रभावी बनाने, सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी. सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा प्रत्येक नागरिक को सही अधिकार मिले, क्षेत्र में चल रही योजनाएं समय पर गुणवत्तापूर्ण हो. बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की जरूरतों को समझते हुए उन्हें योजना उपलब्ध कराना है. सड़क निर्माण, सिंचाई सुविधा और शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना है. डीडीसी इश्तेयाक अहमद ने कहा ने प्रशासन जनप्रतिनिधियों के साथ मिल कर क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. सभी योजनाओं को पारदर्शी तरीके से लागू किया जायेगा. डीडीसी ने जनहित के लिए तत्परता से कार्य करने का भरोसा दिलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version