हजारीबाग.
जिले भर के मनरेगा कर्मी बुधवार को एक जगह जुटे. समाहरणालय के सामने धरना दिया. झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया सेवा शर्त नियमावली में सुधार कर स्थायीकरण व वेतनमान की मांग को लेकर मनरेगा कर्मी लंबे समय से आंदोलनरत हैं. हेमंत सोरेन सरकार ने सभी मनरेगा कर्मियों को नियमित करने का भरोसा दिया था. लंबे समय बाद भी मनरेगा कर्मियों को नियमित नहीं किया गया. मनरेगा कर्मी नियमितिकरण की मांग को लेकर आंदोलित हैं. उन्होंने कहा एक दिवसीय धरना के बाद भी सरकार नहीं चेती तो 18 से 20 जुलाई तक तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल मनरेगा कर्मी करेंगे. इसके बाद भी सरकार ने मांगे पूरी नहीं की तो 22 जुलाई से मनरेगा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. मौके पर मो समीर, अनीस कुमार सहित दर्जनों मनरेगा कर्मी धरना कार्यक्रम में मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है