लक्ष्मी नर्सिंग होम संचालक को गोली मारने वाला एक अपराधी गिरफ्तार

लक्ष्मी नर्सिंग होम संचालक परशुराम प्रसाद को गोली मारकर हत्या करनेवाले एक आरोपी को मुफ्फसिल पुलिस ने गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 6:31 PM
an image

सेवानिवृत्त डीएसपी का पुत्र है आरोपी धनु पासवान

प्रतिनिधि, हजारीबाग

लक्ष्मी नर्सिंग होम संचालक परशुराम प्रसाद को गोली मारकर हत्या करनेवाले एक आरोपी को मुफ्फसिल पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपी उमेश कुमार पांडेय बालूमाथ (लातेहार) के सेरेगढ़ा का करने वाला है. उसके पास से गोली मारने में इस्तेमाल पिस्टल और दो जिंदा कारतूस, एक बाइक, एक मोबाइल जब्त हुआ. आरोपी उमेश पांडेय ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया कि लक्ष्मी नर्सिंग होम संचालक परशुराम प्रसाद को हत्या करने में सेवानिवृत्त डीएसपी का पुत्र धनु पासवान और एक अन्य है. आरोपी धनु पासवान चतरा टंडवा थाना कांड संख्या 268/24 हत्या मामले में चतरा जेल में बंद है. जबकि तीसरा आरोपी फरार है.

दो अगस्त को गोली मारने की बनी थी योजना :

एसपी ने बताया कि नर्सिंग होम संचालक को गोली मारने की योजना दो अगस्त 2024 को तीन अपराधियों ने बनायी थी. उसी दिन से तीनों अपराधी नर्सिंग होम संचालक की हत्या के फिराक में थे. परशुराम प्रसाद छह अगस्त की शाम विष्णुगढ़ से चला. वह कोर्रा चौक पर एक दवा दुकान पर रुका. तीनों अपराधी सुनसान जगह पर गोली मारना चाह रहे थे. एक बाइक में तीनों अपराधी कोर्रा चौक पर परशुराम का निकलने का इंतजार करने लगे. परशुराम अपनी बाइक से लाखे न्यू कॉलोनी जाने के लिए निकला. उसका पीछा करते हुए अपराधी लाखे बगीचा के पास पहुंचे. एसपी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में आरोपी उमेश कुमार पांडेय ने बताया कि एक गोली परशुराम को मारी. उसपर धनु और उमेश पांडेय ने अंधाधुंध गोली मारकर फरार हो गये.

सुपारी लेकर अपराधियों ने मारी थी गोली :

एसपी ने बताया कि नर्सिंग होम संचालक को गोली मारकर हत्या करने की सुपारी धनु पासवान, उमेश कुमार पांडेय और एक आरोपी ने लिया था. हालांकि एसपी ने अपराधियों को सुपारी देने वाले का नाम का खुलासा नहीं किया है. एसपी ने यह भी खुलासा नहीं किया कि नर्सिंग होम संचालक की हत्या क्यों की गयी.

आरोपी धनु को रिमांड पर लेगी पुलिस :

एसपी ने बताया कि चतरा जेल में बंद धनु पासवान को पुलिस रिमांड पर लेगी. रिमांड में लेकर पुलिस उससे पूछताछ करेगी. आरोपियों को पकड़ने में छापेमारी दल में शामिल एसडीपीओ कुमार शिवाशीष, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर, टाटीझरिया थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version