Loading election data...

एसआईटी कई बिंदुओं पर शुरू की जांच, दोस्तों से पूछताछ

नर्सिंग होम संचालक परशुराम प्रसाद हत्या मामले को लेकर उसके पुराने दोस्तों व पार्टनर से मुफ्फसिल पुलिस पूछताछ की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 6:08 PM

नर्सिंग होम संचालक हत्याकांड

हजारीबाग.

नर्सिंग होम संचालक परशुराम प्रसाद हत्या मामले को लेकर उसके पुराने दोस्तों व पार्टनर से मुफ्फसिल पुलिस पूछताछ की. एसआइटी ने मृतक के पैतृक गांव चतरा पत्थलगड़ा के नोनगांव के कई लोगों से हत्या के संबंध में जांच की. पुलिस जमीनी विवाद, नर्सिंग होम में पार्टनरशिप व रुपये लेनदेन समेत कई बिंदुओं पर अनुसंधान शुरू कर दिया है. मृतक के मोबाइल की सीडीआर निकाली गयी है. एक सप्ताह पूर्व मृतक के मोबाइल में बातचीत करने वाले लोगों को भी पुलिस तलाश रही है. जिस जगह पर परशुराम की हत्या की गई उस स्थान पर घटना के समय मोबाइल लोकेशन को खंगाल रही है.

परशुराम अपने आपको डॉक्टर बताकर करता था इलाज :

पुलिस के अनुसार विष्णुगढ़ में नर्सिंग होम खोलने के पूर्व परशुराम कोर्रा में पार्टनरशिप में एक नर्सिंग होम संचालित किया था. वहां परशुराम खुद को डॉक्टर बताकर मरीजों का इलाज करता था. वह विष्णुगढ़ में दूसरे पार्टनर के साथ लक्ष्मी नर्सिंग होम खोला. पुलिस मृतक के पार्टनर से भी पूछताछ की. बता दें कि छह अगस्त की देर शाम लाखे कब्रिस्तान के समीप अपराधियों ने परशुराम की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस संबंध में मृतक की पत्नी प्रीती कुमारी ने मुफ्फसिल थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version