डुमरौन गांव की विवाहिता मोनिका कुमारी (21 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में 15 सितंबर को मौत हो गयी थी. घटना के 72 घंटे बाद भी हत्या के आरोपी महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एंजेंटों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इससे मोनिका के परिजनों में नाराजगी है. मोनिका के पति डुमरौन निवासी कुलदीप कुमार मेहता ने कहा कि मेरी पत्नी के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी हो एवं उन्हें फांसी की सजा मिले.
मोनिका के पिता सिझुआ गांव निवासी मिथिलेश मेहता ने कहा कि रिकवरी करने आये सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कठोर सजा दिलायी जाये. थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द होगी. संबंधित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.
परिजनों से मिलने के लिए केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक अमित कुमार यादव, विधायक अंबा प्रसाद, पूर्व सांसद डॉ रवींद्र रॉय एवं कांग्रेस नेता डॉ आरसी प्रसाद मेहता 17 सितंबर को डुमरौंन गांव पहुंचे. मंत्री अन्नपूर्णा ने मोनिका के पति, सास- ससुर एवं माता -पिता एवं परिजनों से मिल कर सांत्वना दी. एसपी से बात कर दोषी महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के मालिक एवं रिकवरी कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया.
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने मोनिका की सास को हर संभव सहयोग करने एवं उचित न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि सुनील उर्फ शिवप्रसाद मेहता, जिला अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, प्रमुख पार्वती देवी, पूर्व मुखिया भागवत मेहता, मुखिया चोहन मेहता, मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता, भाजपा अध्यक्ष सुभाष सोनी मौजूद थे.