हजारीबाग.
डीसी नैंसी सहाय का मंगलवार को जनता दरबार में जिले भर के दर्जन से अधिक लोगों ने आवेदन दिया है. सभी लोगों ने अपनी समस्या को बताते हुए समाधान की गुहार लगाई है. इन मामलों में डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय में निष्पादित करने का निर्देश दिया है. इसमें दिव्यांग, भूमि अतिक्रमण, रोजगार, मुआवजा, विद्युत, दाखिल खारिज समेत कई मामले पहुंचे. डीसी ने कहा कि जिलेवासियों मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना, लोगों की समस्या का समाधान करना पहली प्राथमिकता है. इस दिशा में जिला प्रशासन हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है. इनमें खपरियावां निवासी राखी देवी ने हाथी द्वारा मारे गये पति की मृत्यु के पश्चात परिवार भरण पोषण को लेकर रोजगार की गुहार लगाई है. ग्राम दारू थाना के मो आलम ने जबरन गृह निर्माण करने व जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की है. जिस पर त्वरित कार्रवाई करने को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया है. ग्राम रोमी थाना पदमा के दिनेश्वर राम ने ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर देने के बावजूद भूमि नापी नहीं होने, डोमान भुइयां कर्मा ने ठेकेदार द्वारा मजदूरी नहीं मिलने, अशोक नारायण ग्राम परासी ने गलत तरीके से रसीद निर्गत को करते हुए एलपीसी पर रोक लगाने, सुरेश मलहार ग्राम सायल केरेडारी ने बंदोबस्ती, ममता देवी चौपारण ने जान माल की सुरक्षा, न्यू कॉलोनी जबरा बबिता कुमारी ने रास्ते मे चारदीवारी बनाने की शिकायत, दारू के डॉली देवी ने दाखिल खारिज नही होने की शिकायत डीसी से की है. डीसी ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई करने को कही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है