शहर में लगे स्टील के टूवीन डस्टबीन आधे से अधिक हो गये गायब

प्रत्येक डस्टबीन की खरीद पर खर्च हुए करीब 19 हजार

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 7:32 PM

: प्रत्येक डस्टबीन की खरीद पर खर्च हुए करीब 19 हजार देवनारायण हजारीबाग. स्वच्छता अभियान के तहत हजारीबाग शहर में लगाये गये स्टील के ट्वीन डस्टबीन आधे से अधिक गायब हो गये हैं. इस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. निगम क्षेत्र में कितने स्टील के डस्टबीन लगे हैं, इसका आंकड़ा किसी के पास नहीं है. क्षेत्र में लगाये गये प्रत्येक डस्टबीन पर निगम ने करीब 19 हजार रुपये खर्च किया है. जानकारी के अनुसार, निगम ने जेएम पोर्टल के माध्यम से किस्तों में करीब एक हजार डस्टबीन की खरीदारी की थी, जिन्हें शहर की कई सड़कों के किनारे लगाया गया था. इनमें से अधिकतर गायब हो गये हैं, तो कई डस्टबीन बेकार हो गये हैं. इसी डस्टबीन के सामने सड़क पर ही कचरे का ढेर जमा रहता है. शहर के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के सामने पीटीसी हीराबाग रोड और लक्ष्मी पेट्रोल पंप रोड में होटल आकाशदीप के समीप लगाये गये डस्टबीन बेकार साबित हो रहे हैं. बड़े की जगह लगाये गये छोटे डस्टबीन : हजारीबाग शहर में लगाये गये स्टील के डस्टबीन बेकार साबित हो रहे हैं. इनके स्थान पर बड़े डस्टबीन लग जाने से कचरा का संग्रहण अधिक होता. सड़कों पर भी कम कचरे बिखरते. लेकिन बड़े डस्टबीन को नहीं लगा कर छोटे आकार का स्टील डस्टबीन लगा दिया गया है. यह डस्टबीन एक दिन में ही कचरा से भर जाता है. लेकिन इसकी सफाई नियमित नहीं होती. इस वजह से डस्टबीन के आगे कचरे का ढेर नजर आता है. स्टील डस्टबीन शहर के मटवारी रोड, कनहरी रोड, इंद्रपुरी रोड, एकपटिया रोड, गुरुगोविंद सिंह रोड समेत कई मार्गों में लगाया गया है. खरीदे व गायब डस्टबीन की होगी जांच :सहायक नगर आयुक्त निगम के सहायक नगर आयुक्त अनिल पांडेय ने बताया कि निगम द्वारा कितने डस्टबीन खरीदे गये हैं. शहर में लगे कितने डस्टबीन गायब हुए हैं, इसकी जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version