लारहो टोला में तीन दिनों में अज्ञात बीमारी से दो दर्जन लोग बीमार

लारहो टोला में अज्ञात बीमारी से दो दर्जन से अधिक लोग बीमार हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 7:42 PM

गंभीर रूप से बीमार हजारीबाग और रांची में इलाजरत

बरकट्ठा.

लारहो टोला में अज्ञात बीमारी से दो दर्जन से अधिक लोग बीमार हैं. लारहो टोला में पिछले 26 अगस्त की रात को लोगों को एकाएक दस्त और उल्टी होने लगी. लोग बेहोश हो जा रहे हैं. इसकी सूचना मिलने पर मुखिया रीता देवी व मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव ने टोला में पहुंच कर बीमार लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा ले जाकर भर्ती कराया. इसमें लारहो टोला निवासी अंशु कुमारी, पवन सिंह, अविनाश कुमार, अनीता देवी, बालेश्वरी देवी पति विजय सिंह, गीता देवी पति दुर्गा सिंह, सरोज कुमार पिता शंकर सिंह का इलाज किया गया. इसमें लारहो टोला निवासी प्रमिला देवी पति कार्तिक सिंह का इलाज रिम्स में जबकि मंजू देवी पति महेंद्र सिंह, सनोज कुमार पिता जमुना सिंह का इलाज हजारीबाग में चल रहा है. इस बाबत बरकट्ठा चिकित्सा प्रभारी डॉ रत्ना रानी कुंज ने बताया कि जानकारी मिली है. गुरुवार को बरकट्ठा अस्पताल से मेडिकल जांच टीम गांव भेजी जायेगी. उन्होंने पानी को उबाल कर पीने की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version