29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग: DSE की कार्यशैली से अधिकांश शिक्षक संगठन नाराज, कहा- जरूरी कामों में कर रहे हैं भेदभाव

डीएसइ कार्यालय में कथित भ्रष्टाचार को लेकर एक महीने पहले बीते 19 अगस्त को झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने समाहरणालय समझ जोरदार प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन दिन भर चला. इसमें कई राजनीतिक दल के नेता शामिल हुए थे.

हजारीबाग: जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) की कार्यशैली से अधिकांश शिक्षक संगठनों ने नाराजगी जतायी है. कुछ शिक्षक संगठन उपायुक्त नैंसी सहाय से मिलकर डीएसइ की कार्यशैली पर शिकायत की है. वहीं, कुछ शिक्षक संगठन उपायुक्त से शिकायत करने का मन बनाया है. अधिकांश शिक्षक संगठनों का मानना है कि डीएसइ एक हजार से अधिक प्रारंभिक (कक्षा एक से आठवीं) स्कूलों में शिक्षकों के सरप्लस करने, लगभग आठ सौ से अधिक शिक्षकों को प्रोन्नति देने एवं शिक्षकों से जुड़े सभी जरूरी कामों में भेदभाव कर रहे हैं. डीएसइ कार्यालय में बगैर पैसे दिये कोई काम नहीं हो रहा है. डीएसइ कार्यालय में कथित भ्रष्टाचार को लेकर एक महीने पहले बीते 19 अगस्त को झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने समाहरणालय समझ जोरदार प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन दिन भर चला. इसमें कई राजनीतिक दल के नेता शामिल हुए थे.

जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) कार्यालय की ओर से शिक्षकों की प्रोन्नति संबंधी जारी सूची पर आपत्ति है. इसमें स्नातक कला एवं अंग्रेजी भाषा के उर्दू शिक्षकों को ग्रेड चार में जगह नहीं मिली है. संतोष गुप्ता जब से हजारीबाग का डीएसइ बने हैं शिक्षक परेशान हैं. स्कूलों में जांच, प्रोन्नति, पेंशन, ग्रेच्युटी, सरप्लस करने जैसे अनेक मामलों पर शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है.

मो. जहांगीर अंसारी, जिला अध्यक्ष, झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, हजारीबाग

——–

लंबे समय से शिक्षकों को प्रोन्नति नहीं मिली है. समय पर प्रोन्नति नहीं मिलने से कई शिक्षक परेशान है. शिक्षकों की समस्या के निराकरण को लेकर कई बार ज्ञापन सौंपा गया. इस ओर कार्रवाई करने के बजाय डीएसइ संतोष गुप्ता मनमानी करने में जुटे हैं.

मो. अतीकुुज्जमा, जिला अध्यक्ष झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, हजारीबाग

डीएसइ कार्यालय में एक शिक्षक दिलीप कुमार सिन्हा से दिनभर लिपिक का काम लिया जा रहा है. उसके लिए कार्यालय परिसर में चेंबर बनाया गया है. वहीं, एक महिला लिपिक को क्षमता से अधिक प्रभार सौंपा गया है. सभी जांच का विषय है. डीएसइ की मनमानी के विरुद्ध सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा आमरण अनशन करने का निर्णय लिया है. सदर अनुमंडल एसडीएम से अनुमति लेने के लिए आवेदन दिया गया है.

चंदन कुमार मेहता, जिला अध्यक्ष, सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा, हजारीबाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें