13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौ माता हमारे जीवन का आधार : चंद्र प्रकाश जैन

हजारीबाग गौशाला परिसर में महाआरती का आयोजन

हजारीबाग. गोपाष्टमी महोत्सव पर हजारीबाग यूथ विंग ने शनिवार को कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी की ओर से हजारीबाग गौशाला परिसर में महाआरती का आयोजन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य गौ सेवा और भारतीय परंपराओं के प्रति समाज को जागरूक करना था. कार्यक्रम की शुरुआत पूजन से की गयी. चार पुजारियों ने महाआरती को विशेष ऊर्जा और भक्ति भाव से ओतप्रोत किया. महा आरती के बाद श्रद्धालुओं ने चोकर, गुड़ और अन्य पौष्टिक आहार से गौमाता की सेवा की. संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि गोपाष्टमी का यह महोत्सव हमारे समाज को एक दिशा देता है. गौ माता हमारे जीवन का आधार हैं. उनकी सेवा से हमें आध्यात्मिक संतोष प्राप्त होता है. गौशाला समिति के सचिव श्रद्धानंद सिंह ने कहा कि आज का यह आयोजन एक अभूतपूर्व सफलता है. महा आरती ने न केवल भक्तों को भक्ति के रंग में रंगा, बल्कि समाज में गौ सेवा और भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता फैलाने का काम किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में चंद्र प्रकाश जैन, संजय कुमार, डॉ बी वेंकटेश उपाध्याय, जयप्रकाश खंडेलवाल, विकास केसरी, प्रिंस कसेरा, अभिषेक पांडे, विकास तिवारी, शम्पा बाला, उदित तिवारी, सनी देव, गुंजन मद्धेशिया सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें