गैड़ा और बेलकप्पी में सास, बहू, पति सम्मेलन
गैड़ा पंचायत भवन व एचडब्ल्यूसी बेलकप्पी में सास, बहू, पति सम्मेलन का आयोजन किया गया.
बरकट्ठा.
गैड़ा पंचायत भवन व एचडब्ल्यूसी बेलकप्पी में सास, बहू, पति सम्मेलन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सुलेखा कुमारी, सीएचओ अर्पणा दास, एएनएम आरती देवी व संचालन सहिया साथी बसंती देवी व सुनीता देवी ने किया. कार्यक्रम में बीटीटी प्रकाश पंडित व नरोत्तम कुमार मौजूद थे. बीटीटी प्रकाश पंडित ने उपस्थित लाभार्थियों को चार गाठ के बारे में जानकारी दी. बताया कि 21 वर्ष में शादी व पहला बच्चा शादी के दो साल बाद, दो बच्चे के बीच तीन साल का अंतराल रखने व दो बच्चे के बाद स्थायी विधि अपनाने के बारे में बताया. सहिया साथी बसंती देवी व सुनीता देवी ने अस्थायी विधि, परिवार नियोजन का साधन अंतरा माल एन छाया ओसीपी कोपऑरटीव के बारे में विस्तृत जानकारी दी. मौके पर चार गाठ वाले लाभार्थियों को स्टील का बरतन देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर गैड़ा में सहिया दीदी कुमारी रीता पांडेय, कविता देवी, सावित्री देवी, बेलकप्पी में सहिया दीदी लक्ष्मी देवी, आरती देवी, सुनीता देवी आदि मौजूद थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है