सांसद ने लंबी दूरी की पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग सदन में उठाया
सांसद मनीष जायसवाल ने हजारीबाग और रामगढ़ जिले के रेलवे स्टेशन से लंबी दूरी के पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग सदन से की है.
हजारीबाग.
सांसद मनीष जायसवाल ने हजारीबाग और रामगढ़ जिले के रेलवे स्टेशन से लंबी दूरी के पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग सदन से की है. सांसद ने कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र, हजारीबाग और रामगढ़ जिला से बना है. इन दोनों जिलों में कोल माइंस संचालित है. टाटा स्टील का माइंस, सीसीएल का माइंस और एनटीपीसी के माइंस संचालित हो रहे हैं. इन माइंसों से बड़े पैमाने पर कोयले का उत्पादन होता है. यहां का कोयला देश के विभिन्न क्षेत्रों में रेलवे के माध्यम से भेजी जाती है. लेकिन हजारीबाग स्टेशन, बरही स्टेशन, बरकाकाना स्टेशन, पतरातू, रामगढ़ सहित अन्य स्टेशनों से लंबी दूरी की पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बहुत कम है. उन्होंने सदन को बताया कि 30 लाख की आबादी का क्षेत्र बरकाकाना से रांची तक पहाड़ों को चिरकर रेलवे लाइन बिछायी गयी है. हजारीबाग, रामगढ़ स्टेशनों से पैसेंजर ट्रेन दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बैंगलुरु, सूरत, कोलकाता, अहमदाबाद सहित अन्य महानगरों के लिए रेलवे परिचालन यथाशीघ्र शुरू करने की मांग की. ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव में सांसद मनीष जायसवाल द्वारा लंबी दूरी की पैसेंजर ट्रेन चालने का वादा मतदाताओं से किया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है