ग्रामीण प्रतिभाओं से लहरायेगा देश का झंडा : सांसद

सांसद मनीष जायसवाल और बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने सोमवार को बरही प्रखंड मैदान में सांसद खेल महोत्सव के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 6:45 PM

बरही प्रखंड मैदान में सांसद खेल महोत्सव के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन

बरही.

सांसद मनीष जायसवाल और बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने सोमवार को बरही प्रखंड मैदान में सांसद खेल महोत्सव के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन किया. सांसद ने कहा कि गांवों में खेल प्रतिभा बहुत है. जरूरत है उन्हें उभरने और खेल संस्कृति विकसित करने की तभी हमारा देश सभी प्रकार के खेलों में अपना झंडा गाड़ सकता है. पूर्व विधायक मनोज यादव ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को आगे बढ़ाने का प्रण लिया है. यही कारण है सांसद ग्रामीण खेल प्रतिभा को प्रोत्साहन देने में लगे हैं. टूर्नामेंट का उदघाटन मैच मैच मालकोको व पंचमाधो के टीम के बीच खेला गया. टूर्नामेंट में बरही प्रखंड के बीस पंचायतों के चौबीस टीमें भाग ले रही है. मौके पर भाजपा नेता रंजीत चंद्रवंशी, रमेश ठाकुर, टूर्नामेंट के आयोजन समिति के संयोजक बलराम केशरी, सह-संयोजक गुरुदेव गुप्ता, मुन्ना यादव सदस्य अमित गौरव, मनोज साव, अरविंद कुमार, सुनील दत्ता, नागेश्वर रजक, अविनाश यादव, साहिल आंनद, विजय यादव, संतोष कुमार, अविनाश यादव, बंसत ठाकुर, भोला रजक सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version