17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद ने हड़ताली कर्मियों से की वार्ता, आज से काम पर लौटने की संभावना

नगर निगम कर्मियों की हड़ताल पर चले जाने से शहर में फैली गंदगी की समस्या का संज्ञान सांसद मनीष जायसवाल ने लिया है.

नगर विकास मंत्री और सचिव से हड़ताली कर्मचारियों के संबंध में सांसद ने फोन पर की बात

कर्मचारियों के साथ मंत्री के बीच वार्ता करने का समय किया निर्धारित

हजारीबाग.

नगर निगम कर्मियों की हड़ताल पर चले जाने से शहर में फैली गंदगी की समस्या का संज्ञान सांसद मनीष जायसवाल ने लिया है. सोमवार को हड़ताली कर्मचारियों के साथ सांसद ने वार्ता की. हड़ताली कर्मचारियों की मांग और बतायी गयी समस्या को गंभीरता से सुनी गयी. सांसद ने मौके पर नगर विकास मंत्री और सचिव से दूरभाष पर बातचीत की. कर्मचारियों की मांगों को बताया. कर्मचारियों के साथ मंत्री के बीच वार्ता करने का समय निर्धारित किया. सांसद ने नगर निगम कर्मियों से कहा कि आपकी समस्याओं के समाधान के लिए सरकार से बातचीत जल्द शुरू करेंगे. शहर की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए सफाई कार्य शुरू कर दें. नगर निगम में 493 पद है. इसमें से करीब 100 पद पर स्थायी कर्मी नियुक्त हैं. इसके अलावा बाकी निविदा कर्मियों को भी स्थायीकरण किया जाए. सभी कर्मचारी को सरकार द्वारा बीमा भी कराना चाहिए. सांसद के आश्वासन के बाद हड़ताली कर्मचारियों ने 11 सितंबर से काम पर लौटने की संभावना व्यक्त की है. इस संबंध में संघ के सचिव दीपक गोस्वामी ने बताया कि सफाई कार्य सोमवार से दो घंटे के लिए शुरू कर दिया गया है. वार्ता में सांसद के साथ समाजसेवी राकेश तिवारी, संजय सिंह समेत कई लोग शामिल थे. झारखंड लोकल बॉडीज इम्पलायज फेडरेशन हजारीबाग ईकाई संघ ने सांसद को छह सूत्री मांग पत्र भी सौंपा है. इसमें निकाय में कार्यरत सभी दैनिक कर्मियों की सेवा स्थायी करने, सभी कर्मियों का वेतन भुगतान सरकार अपने स्तर से शत प्रतिशत आवंटन उपलब्ध कराने, सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों की सभी सुविधा व सेवानिवृत्त लाभ का भुगतान सरकार से करने, निगम के उच्चतर पदों पर निकाय कर्मियों से पदोन्नति प्रदान करने, आउट सोर्सिंग मजदूर का मजदूरी भुगतान सरकार अपने कोष से करने, चिकित्सका सुविधा लाभ देने की मांग रखी है. आवेदन देने वालों में निगम कर्मी दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष गौतम राम, सुधीर राम, बजरंग राम, जीवन तिवारी, राजू खान, अहमद रजा, जिम्मी शेरगिल, गौरी पांडेय समेत कई लोग शामिल थे.

17 दिनों से शहर में जमा है कूड़े का ढेर :

निगम कर्मी छह सूत्री मांग को लेकर 23 अगस्त से हड़ताल पर हैं. 17 दिनों से शहर में साफ-सफाई का कार्य बंद है. सफाई नहीं होने के कारण शहर की सड़कों, मुहल्ले व चौक-चौराहों पर कूड़े का ढेर लगा है. इससे शहरवासियों के जनजीवन पर बुरा असर पड़ रहा है. स्थानीय लोग कूड़े से परेशान हैं. इन समस्याओं के समाधान के लिए सांसद मनीष जायसवाल ने हड़ताली कर्मचारियों से बातचीत कर पहल की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें