हजारीबाग.
सांसद मनीष जायसवाल ने शनिवार को कार्यालय में बजट पर चर्चा को लेकर प्रेस वार्ता किए. जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह शामिल हुए. सांसद ने कहा कि मोदी सरकार का यह बजट पूरी तरह से संतुलित और युवा रोजगार मुखी बजट है. यह बजट देश को विकसित राष्ट्र बनाने में सहयोग करेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से अगले पांच वर्ष तक 80 करोड़ से अधिक लोगों को इसका लाभ होगा. युवाओ के रोजगार के लिए इस बजट में पैकेज की घोषणा की है. चार करोड़ युवाओं को फायदा मिलेगा. शिक्षा रोजगार और कौशल प्रशिक्षण के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपए का प्रावधाना किया है. किसानों के लिए 109 उच्च पैदावार वाले बीज की किस्में विकसित की गई है. इस बजट में जैविक खेती पर जोर दिया गया. श्री जायसवाल ने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को 10 लाख तक का ऋण प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अगले पांच साल में तीन करोड़ आवास मुहैया करायेगी. प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत योजना के तहत झारखंड के कई गांवों को जनजातीय लोगों को लाभ मिलेगा. शीर्ष कंपनियों में चार लाख युवाओं को इंटर्नशिप योजना के तहत कराया जायेगा. प्रतिमाह पांच से छह हजार रुपये दी जायेगी. बजट में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत एक करोड़ घरों को प्रतिवर्ष मुफ्त बिजली देने के लिए रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने की योजना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है