कटकमसांडी.
बेस पंचायत के मंडप मैदान में गुरुवार को दो दिवसीय जितिया मेला का उदघाटन सांसद मनीष जायसवाल ने किया. मेला में माता-बहनों और भाइयों के साथ सांसद मनीष जायसवाल ने पूजन स्थल पहुंचकर मत्था टेका. ढोल, मांदर और नगाड़े की थाप पर पारंपारिक झूमर नृत्य किया गया. सांसद ने कहा कि मेला स्थल के विकास के लिए विधायक निधि की राशि उपलब्ध करायी है. पूजा स्थल तक सड़क का निर्माण कराया गया है. वन विभाग से आदेश मिला तो एक सांस्कृतिक भवन का निर्माण कराया जायेगा. जितिया के अवसर पर वर्षों से मेला का आयोजन होता है. मेला समिति के अध्यक्ष जगरनाथ साव, सचिव नागेश्वर भोगता, कोषाध्यक्ष मनोज राम, संरक्षक बेस मुखिया दीपक यादव, पूर्व पंसस तिलेश्वर गंझू, राजेंद्र यादव, सोमर साव, विनोद महतो, प्रवीण महतो, मोहन साव, विशेश्वर राम, शम्भू राणा, विजय राम, कृष्णा गोप, मुरली राम, महावीर राम सहित मनोज राम, राहुल ऋषि, सूरज रॉय, महेश गोप, सुरेंद्र राम सहित अन्य लोग मेले के सफल आयोजन में जुटे हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है