22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन में शिक्षा के बिना सबकुछ अधूरा : सांसद

सांसद मनीष जायसवाल ने बुधवार को टाटीझरिया स्थित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में शिक्षा सत्र का शुभारंभ पूजा-अर्चना कर किया.

सांसद ने झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में शिक्षा सत्र का किया शुभारंभ

टाटीझरिया.

सांसद मनीष जायसवाल ने बुधवार को टाटीझरिया स्थित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में शिक्षा सत्र का शुभारंभ पूजा-अर्चना कर किया. सांसद ने छात्राओं से कहा कि जीवन में शिक्षा जरूरी है, शिक्षा के बिना सब कुछ अधूरा है. वार्डेन जोलेन कुजूर ने सांसद को विद्यालय में सुविधाओं के अभाव की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वर्ग छह से 12वीं तक 250 छात्राएं अध्ययनरत हैं. विद्यालय परिसर में बड़े-बड़े चट्टान हैं, पानी की कमी, किचेन शेड नहीं, आने-जाने के लिए वाहन नहीं, नियमित लाइट की व्यवस्था नहीं, सुरक्षा के दृष्टिकोण से चहारदीवारी की ऊंचाई और होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि विद्यालय में चार ही टीचिंग स्टॉफ हैं. सांसद ने विद्यालय में संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. मौके पर प्रमुख संतोष मंडल, बीडीओ रश्मि खुश्बू मिंज, बीइइओ राकेश कुमार सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाशपति सिंह, एमके पाठक, योधी प्रसाद यादव, राजू यादव, राजेश यादव, परमेश्वर प्रसाद यादव, उपेंद्र पांडेय, महेश अग्रवाल, सुखदेव पांडेय, कृष्णा साव, सहदेव यादव, झुनझुन गुप्ता, विक्रम सिंह, सुरेश प्रसाद, लालचंद प्रसाद, अनिल प्रसाद, अमरेश सिंह, प्रकाश प्रजापति, छोटन साव, सिकंदर मंडल मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें