सांसद ने कोल्ड स्टोर और सोलर पम्प का मुद्दा उठाया
सांसद मनीष जायसवाल ने लोकसभा के बजट सत्र में झारखंड व हजारीबाग के किसानों के लिए कोल्ड स्टोर का मुद्दा सदन में उठाया.
हजारीबाग.
सांसद मनीष जायसवाल ने लोकसभा के बजट सत्र में झारखंड व हजारीबाग के किसानों के लिए कोल्ड स्टोर का मुद्दा सदन में उठाया. सांसद ने कहा कि मैं कृषि मंत्री और प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं कि कृषि आधारभूत संरचना योजना के तहत देश के किसानों को बड़ी राहत दी है. उन्होंने कहा कि हमारे झारखंड में टमाटर की खेती काफी मात्रा में की जाती है. विशेषकर हजारीबाग में टमाटर और धनिया की खेती अधिक हो रही है. टमाटर की सेल्फ लाइफ कम है. ऐसे में व्यक्तिगत किसान और किसानों के समूहों को छोटे-छोटे कोल्ड स्टोरेज इन कॉरपोरेशन किया जाए तो किसानों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि कुसुम योजना के तहत किसानों को सोलर पम्प दिया जा रहा है. यदि किसानों को सोलर पम्प के साथ-साथ बोरवेल दिया जाए तो किसानों के लिए हितकर साबित होगा. सांसद की मांग पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सदन के पटल पर जवाब देते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत कोल्ड स्टोरेज का निर्माण किया जा सकता है. निजी निवेशक, एफटीओ, किसान के समूह, स्वयंसहायता समूह, कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कर सकता है. इससे उनके टमाटर व अन्य फसल सुरक्षित रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है