सांसद बने संसद के प्राक्कलन और खाद्य व सार्वजनिक वितरण समिति के सदस्य

सांसद मनीष जायसवाल संसद के उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण समिति के सदस्य बनाये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 6:46 PM

हजारीबाग.

सांसद मनीष जायसवाल संसद के उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण समिति के सदस्य बनाये गये. सांसद इससे पहले प्राक्कलन समिति के सदस्य बनाये गये हैं. संसद में दो महत्वर्पूण समितियों के सदस्य बनाये जाने पर मनीष जायसवाल ने कहा कि मैं काफी गर्व और खुशी की अनुभूति कर रहा हूं. उन्होंने अपने मनोनयन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का आभार जताया. इधर, प्राक्कलन और खाद्य व सार्वजनिक वितरण समिति के सदस्य बनाये जाने पर जिले के लोगों में खुशी का माहौल है.

प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी में जुटे भाजपा कार्यकर्ता :

दो अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हजारीबाग आगमन की तैयारी को लेकर सांसद मनीष जायसवाल ने शनिवार को बैठक की. कटकमदाग के बानादाग पहाड़ी स्थित संस्कृति भवन में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ, बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के जुगरा में विधानसभा स्तरीय भाजपा कार्यकर्ता के साथ बैठक की. शहर के फ्लोरेस्टा होटल व बैंक्वेट सभागार में भाजपा के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक में कार्यक्रम की रूप-रेखा तैयार की गयी. सभी को जिम्मेवारीपूर्वक काम करने का निर्देश दिया. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हजारीबाग यात्रा ऐतिहासिक होगी. पांच वर्षों बाद पीएम हजारीबाग आ रहे हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी बूथ स्तर से कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम स्थल तक लाने के लिए अपनी भागीदारी निभायें. पीएम मोदी जनसभा के माध्यम से झारखंड की परिवर्तन यात्रा का समापन के साथ विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन का शंखनाद करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version