फरेरा के साथ मुस्लिम भाइयों ने निकाला जुलूस

केरेडारी प्रखंड में शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम का त्योहार मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 3:56 PM

केरेडारी.

केरेडारी प्रखंड में शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम का त्योहार मनाया गया. बुधवार की सुबह फरेरा व ताजिया के साथ जुलूस निकाला और कई गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने लाठी, तलवार और लाठी के हैरतअंगेज खेल दिखाये. केरेडारी के मुस्लिम समाज के लोग फरेरा के जुलूस के साथ करमाही स्थित करबला पहुंचे, जहां मेला का आयोजन किया गया. कर्बला में फतिया पढ़ने के बाद ईदगाहों में नमाज अदा की. मुहर्रम जुलूस को सफल बनाने में जिप सदस्य अनिता सिंह, उप प्रमुख अमेरिका महतो, सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार, प्रीतम सिंह, बैजनाथ महतो, मो बबलू रिजवी, मो इनामुल अंसाारी, अताउल्लाह, कुद्दुस मियां, हदीस मियां समेत अंजुमन कमेटी के लोगों की भूमिका अहम रही. इधर, त्योहार को लेकर केरेडारी प्रखंड के सभी ईदगाहों में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रही. थाना प्रभारी अजीत कुमार के नेतृत्व सुरक्षा बल गश्त लगाते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version