दारू में ताजिया और निशान के साथ निकाला जुलूस

दारू और सदर प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम का जुलूस शांतिपूर्वक निकाला गया. कई गांव के अखाड़े ताजिया के साथ निशान लेकर मेला में शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 7:28 PM

दारू.

दारू और सदर प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम का जुलूस शांतिपूर्वक निकाला गया. कई गांव के अखाड़े ताजिया के साथ निशान लेकर मेला में शामिल हुए. दारू के बासोबार फुटबॉल ग्राउंड में निशान और ताजिया का मिलान किया गया. इसमें जबरा, पिपचो, इरगा, भटबीघा के अखाड़ेधारी शामिल हुए. सभी लोग पारंपरिक हथियार लाठी ठंडा से आकर्षक करतब को दिखाकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. वहीं हरली, पेटो, कवालू, जिनगा, कबलासी समेत कई गांव में ताजिया की झांकी निकाली गयी. मौके पर समीम अख्तर, निजाम, खुर्शीद, इमरान, रफीक, अमजद अली, कमरूद्दीन समेत कई लोग शामिल थे. सदर प्रखंड़ क्षेत्र के मेरू में कई गांव के अखाड़े का ताजिया व निशान का मिलान हुआ. लोगों ने जमकर लाठी खेल का प्रदर्शन किया. प्रखंड के अमनारी, सिलवार, लालपुर चौक में भी ताजिया का झांकी निकाली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version