मुखिया संघ का प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना आज से

सात सूत्री मांगों को लेकर मुखिया संघ इचाक द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 5:52 PM

इचाक.

सात सूत्री मांगों को लेकर मुखिया संघ इचाक द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा. अध्यक्ष सकेंद्र प्रसाद मेहता ने कहा कि बीडीओ की मनमानी से तंग होकर मुखिया संघ ने धरना देने पर मजबूर हुआ. मुखिया की मांगों में मनरेगा के सभी कार्य पंचायत मुख्यालय से संचालित किया जाए. पंचायत सचिवालय में पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, बीएफटी को नियमित रूप से बैठने व कनीय अभियंता को सफ्ताह में दो दिन पंचायत मुख्यालय में बैठकर कार्य का निष्पादन करने, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र पंचायत से निर्गत करने, प्रखंड कार्यालय में सहायक अभियंता को सप्ताह में दो दिन बैठने, प्रखंड सह अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने व पंचायत का आइडी पासवर्ड मुखिया को उपलब्ध कराने की मांग शामिल है. धरना में प्रखंड के 19 पंचायत के सभी मुखिया शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version