मुक्तिधाम सेवा संस्था ने चार अज्ञात शवों का किया अंतिम संस्कार

जिले में लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने वाली मुक्तिधाम सेवा संस्था ने बुधवार को एक बार फिर चार अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 7:40 PM
an image

हजारीबाग.

जिले में लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने वाली मुक्तिधाम सेवा संस्था ने बुधवार को एक बार फिर चार अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार किया. सचिव नीरज कुमार ने बताया कि बिगत 12 और 13 अगस्त को बरही थाना की पुलिस ने उन्हें दो अज्ञात शव पहचान होने तक सुरक्षित रखने और उसके बाद उनका अंतिम संस्कार कर देने के लिए सौंपा. 14 अगस्त को चौपारण पुलिस ने भी एक अज्ञात शव को मुक्तिधाम सेवा संस्था को सौंपा. एक शव 15 अगस्त को मेडिकल काॅलेज अस्पताल से प्राप्त हुआ था. बता दें कि सभी शवों को प्रावधानों के मुताबिक कई दिनों तक मेडिकल काॅलेज अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया. संस्था के सचिव नीरज कुमार ने सभी चार अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार शहर के खिरगांव स्थित मुक्तिधाम में कर दिया. नीरज ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के लिए मरने के उपरांत अंतिम संस्कार को सभी धर्मों में अनिवार्य बताया गया है. ऐसे में किसी भी अज्ञात व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार करने से मुझे आत्मिक शांति का अनुभव होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version