शहर की सफाई व्यवस्था करें दुरुस्त : नगर आयुक्त
नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने नगर निगम के सभी शाखा कर्मी व पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
नगर आयुक्त ने की बैठक, निर्देश, त्योहारी सीजन में शहर में गंदगी नहीं रहे इसका ध्यान रखें सफाई कर्मी
हजारीबाग.
नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने नगर निगम के सभी शाखा कर्मी व पदाधिकारियों के साथ बैठक की. कहा कि शहरवासियों को निगम से मिलने वाली मूलभूत सुविधा को समय पर उपलब्ध करायें. जनता की समस्या पर आने वाले आवेदनों का निष्पादन समय पर करें. इन्होंने सभी पदाधिकारी व कर्मियों को शहर की साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, पानी की सुविधा पर काम करने का निर्देश दिया है. नगर आयुक्त गुरुवार को सभी कर्मियों और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सभी के कार्यों की समीक्षा की. इन्होंने कहा कि निगम कर्मियों की हड़ताल होने के कारण शहर में जगह-जगह गंदगी व कचरा जमा है. प्राथमिकता के आधार पर सफाई कार्य करने का निर्देश दिया है. करमा और विश्वकर्मा पूजा को लेकर शहर की साफ-सफाई करने का निर्देश दिया है. नगर निगम के एकल विंडो सिस्टम में बैठने वाले कर्मी के पास आने वाले सभी आवेदनों की जांच पूर्ण रूप से करने को कहा है. यदि आवेदन में किसी प्रकार के कागजात नहीं है तो उसी समय आवेदक से मांग कर संलग्न कर लें ताकि मामले के निष्पादन में विलंब न हो और आवेदक भी परेशान नहीं होंगे. माैके पर उप नगर आयुक्त ज्योति सिंह, सहायक नगर आयुक्त अनिल पांडेय, बीपीन कुमार, कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार सिंह, सहायक अभियंता आनंद भूषण, प्रधान सहायक निरंजन सिंह, सीटी मैनेजर समेत निगम के सभी अधिकारी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है