शहर में कचरे के ढेर से उठने लगी दुर्गंध

नगर निगम कर्मी पिछले 23 अगस्त से हड़ताल पर हैं. शहर के सभी वार्डों में पांच दिनों से सफाई का काम बंद है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 6:17 PM
an image

हजारीबाग.

नगर निगम कर्मी पिछले 23 अगस्त से हड़ताल पर हैं. शहर के सभी वार्डों में पांच दिनों से सफाई का काम बंद है. इस कारण चौक-चौराहों, सड़कों, वार्ड और बाजार परिसर में कूड़े का ढेर लगा हुआ है. बदबू से स्थानीय दुकानदार, राहगीर परेशान हैं. शहर के डेली मार्केट में सफाई नहीं होने से करीब चार फीट ऊंचा कचरा जमा हो गया है. बाजार में खरीदारी करने आये लोगों को कचरे के ढेर से गुजरना पड़ रहा है. कई किसान कचरे के ढेर पर ही बैठ कर सामान बेच रहे हैं. सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार ने हड़ताली कर्मचारियों से बातचीत कर हड़ताल समाप्त करने का आग्रह किया है. उन्होंने लोगों की समस्या को देखते हुए हड़ताली कर्मचारियों से श्रमदान कर सफाई करने की अपील की. इसपर झारखंड लाेकल बॉडिज इंप्लाइज फेडरेशन के अध्यक्ष चुम्मू राम ने बताया कि संघ के सभी कर्मचारियों से बातचीत की जायेगी और श्रमदान करने पर निर्णय लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version