Loading election data...

गौस नगर में सरकारी काम नहीं होने से बढ़ी परेशानी

वार्ड 30 के गौस नगर में सरकारी काम नहीं होने से मुहल्लेवासियों को परेशानी हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 4:14 PM

हजारीबाग.

वार्ड 30 के गौस नगर में सरकारी काम नहीं होने से मुहल्लेवासियों को परेशानी हो रही है. मुहल्ले की सड़क नहीं बन पायी है. पानी पाइपलाइन अभी तक नहीं बिछाया गया है. वार्ड 30 के पंचायत सदर जफर इमाम ने डीसी नैंसी सहाय को आवेदन दिया है. कहा है कि मुहल्ले के कुछ लोग पीसीसी नहीं बनने दे रहे हैं. इस कारण बरसात के दिनों में मुहल्ले के लोगों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. सड़क में पानी इतनी जमा हो जाती है जिस कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं. तीन-चार दिनों तक बच्चे घर में ही बैठकर रह जाते हैं. पानी सुखने का इंतजार करते रहते हैं. जफर इमाम ने इसकी लिखित शिकायत एसडीओ, थाना को भी दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version