विभावि का दूसरे चक्र का नैक मूल्यांकन 22 से 24 अप्रैल तक

विभावि में नैक की टीम तीन दिन के निरीक्षण दौरे पर 22 अप्रैल को विभावि आयेगी. नैक की टीम विभावि में दूसरे चक्र का मूल्यांकन करेगी

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 10:32 PM

तीन दिनों तक नैक टीम निरीक्षण करेगी समय रहते संसाधनों को चालू हालत में रखने के लिए स्थायी हल निकालना जरूरी नही तो ग्रेडिंग पर प्रभाव पड़ सकता हैं हजारीबाग. विभावि में नैक की टीम तीन दिन के निरीक्षण दौरे पर 22 अप्रैल को विभावि आयेगी. नैक की टीम विभावि में दूसरे चक्र का मूल्यांकन करेगी विभावि में पहले चक्र का मूल्यांकन 2016 में हुआ था. विभावि ने नैक मूल्यांकन को लेकर तैयारी पूरी कर ली है . इसकी तैयारी के लिए नैक कोषांग के समन्यवयक डॉ गंगानंद सिंह एवं आईकयूएसी के निदेशक ड़ॉ सादिक रज़्ज़ाक ने सभी विभागों के तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं. सभी विद्यार्थी, अभिभावक एवं पूर्ववर्ती छात्रों की बैठक की जा रही है . तीन वर्ष देर से हो रहा है नैक मूल्यांकन विभावि का पहला नैक मूल्यांकन वर्ष 2016 में हुआ था . यह मूल्यांकन नैक के नियमानुसार पांच वर्ष तक वैद्य था. पहले चक्र का समय मार्च 2021 में पूरा हो गया था. मार्च 2021 के बाद तुरंत दूसरे चक्र का नैक मूल्यांकन होना था . लेकिन कोरोना काल के कारण , स्थायी कुलपति के नही रहने से दूसरे चक्र का मूल्यांकन नही हो पाया. वर्तमान में भी विभावि के पास स्थायी कुलपति नही है . कुलपति का प्रभार उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा को मिला है . इनके सूझ बूझ एवं विभावि शिक्षक- कर्मचारी के मेहनत के कारण ही विभावि का दूसरे चक्र का नैक मूल्यांकन 22 अप्रैल से होने जा रहा हैं. विभावि ने नैक को निरीक्षण के लिए तीन तिथि भेजी थी विभावि ने नैक मूल्यांकन के लिए नैक को निरीक्षण के लिए तीन तिथि देकर आमंत्रण भेज था . जिसमे 22 से 24 मार्च 2024 , 22 से 24 अप्रैल 2024 एवं 22 से 24 मई 2024 के तिथि शामिल था. नैक ने 22 से 24 अप्रैल को निरीक्षण करने का फैसला लिया. अब नैक की टीम 22 अप्रैल को विभावि आ रही है . यहां तीन दिन रहकर विभावि के शैक्षणिक वातावरण , शोध की स्थिति , विद्यार्थीयो को मिलनेवाली सुविधा , कर्मचारियों को मिलनेवाली सुविधा, पुस्तकालय, प्रयोगशाला समेत अन्य पहलुओं का निरीक्षण कर 300 नंबर पर मूल्यांकन करेगी . इसके पूर्व विभावि ने 700 अंक का स्वमूल्यांकन प्रपत्र नैक को उपलब्ध करवा दिया हैं. जिसकी अब भौतिक जानकारी भी नैक टीम लेगी . 99.79 करोड़ की राशि नैक मूल्यांकन के बिना धरी रह गयी हैं विभावि का नैक मूल्यांकन नही होने से 99.79 करोड़ की राशि राज्य सरकार के पास धरी रह गयी हैं. यह राशि विभावि को फरवरी 2024 में केंद्र सरकार से पीएम उषा के तहत मिला था . मल्टी डिसीप्लेनरी एजुकेसन एंड रिसर्च की इस राशि से विभावि को और मजबूती प्रदान करने के लिए दी गयी थी . इस राशि को राज्य सरकार विभावि को देना चाहती थी. इसके लिए राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने 31 मार्च 2024 के पहले नैक मूल्यांकन का ग्रेड मंगा था. लेकिन विभावि का नैक मूल्यांकन नही होने के कारण विभावि राज्य सरकार को नैक ग्रेड नही दे पायी. इस राशि को लेने के लिए बाद में कुलपति सुमन कथरीन किस्पोट्टा ने राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर और कुछ समय की मांग की थी. इसी कारण विभावि की पूरी टीम मेहनत कर अब नैक का मूल्यांकन करवाना छह रही है जो 22 से 24 अपरि तक नैक टीम के आने से हो जाएगा. कुछ संसाधन बंद होने के कगार पर, प्रभावित हो सकता हैं ग्रेडिंग विभावि दूसरे चक्र का नैक मूल्यांकन 22 अप्रैल को करवाने जा रही है . नैक की टीम 22 से 24 अप्रैल तक विभावि परिसर में रहकर निरीक्षण करेगी . वर्तमान समय मे विभावि परिसर के अंदर कुछ संसाधन बंद होने के कगार पर पहुच गए है . इनके कारण विभावि को ग्रेडिंग में नुकसान हो सकता है . जिसका मुख्य कारण शिक्षक की कमी एवं शिक्षको की बहाली नही होना है . विभावि में पिछले दो वर्ष से इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में नामांकन नहीं हो रहा है. यहां शिक्षक की बहाली नही हुई हैं. इसी तरह बिलिस एवम योगा पाठ्यक्रम शिक्षक की कमी के जरण बंद होने के कगार पर पहुंच गये है. विभावि का कैंटीन एवं दो-दो छात्रावास बंद हैं. जो नैक टीम को निरीक्षण के दौरान विद्यार्थीयो को मिलनेवाली सुविधा को प्रभावित करेगी . विभावि की बस नियमित तौर पर नही चल रही हैं. नैक टीम गोपनीय तरीके का भी उपयोग करती हैं विभावि में दूसरे चक्र का नैक मूल्यांकन 22 से 24 अप्रैल तक होगा. विभावि की टीम परिसर में स्थित सारे सुविधा एवं शैक्षणिक वातावरण की जानकारी लेगी. जिसमे टीम गोपनीय एवं सीधे संवाद का तरीका अपनायेगी. गोपनीय तरीके से टीम जानकारी के सकती है कि विभावि में कौन से सुविधा कब से बहाल है. अभी 15 दिन शेष है समय रहते संसाधन को चालू कर लिया जाय या इसका स्थायी हल कर लिया जाय तो नैक की टीम संतुष्ट हो सकती है. विभावि नैक टीम के निरीक्षण के दौरान तीन दिन के लिए सभी संसाधनों को चालू हालत में करके रखेगी तो नैक टीम के द्वारा गोपनीय तरीके से इकट्ठा की गई सूचना से विभावि को ग्रेडिंग में नुकसान पहुँचने की पूरी संभावना रहेगी.

Next Article

Exit mobile version