शिक्षिका ने मुखिया पति पर पैसा मांगने का लगाया आरोप

राजकीय उर्दू कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुल्ताना के सहायक शिक्षिका नाहिद परवीन ने मुखिया पति अख्तर नुरी पर रुपये मांगने और अपशब्द व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 7:18 PM

हजारीबाग.

राजकीय उर्दू कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुल्ताना के सहायक शिक्षिका नाहिद परवीन ने मुखिया पति अख्तर नुरी पर रुपये मांगने और अपशब्द व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में सहायक शिक्षिका नाहिद ने उपायुक्त नैंसी सहाय को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में कहा है कि सुल्ताना पंचायत के मुखिया पति अख्तर नूरी एक अज्ञात व्यक्ति के साथ हमेशा विद्यालय में आते हैं और विद्यालय मद एवं दस्तावेज कागज की मांग करते हैं. इनकार करने पर मुझसे रूपये की मांग करते हैं. इनकी इन हरक्कतों की वजह से विद्यालय में पठन पाठन कार्य प्रभावित होता है. बीइइओ ने पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि विद्यालय को सुचारू रूप से चलाने और देखभाल करने के लिए अतिआवश्यक है. इसके लिए प्रतिनिधि समय-समय पर जांच के लिए आ सकते हैं, लेकिन मुखिया के स्थान पर उसका प्रतिनिधि को विद्यालय में जांच करने का अधिकार नहीं है. शिक्षिका ने मुखिया द्वारा लगाये गये आरोप को निराधार बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version