राष्ट्रीय स्तर तक खिलाड़ियों की पहचान बनाना नमो फुटबॉल मैच का उद्देश्य
रामदेव खरिका मैदान में बुधवार को सांसद खेल महोत्सव के तहत नमो फुटबॉल टूनामेंट का आयोजन किया गया. उदघाटन सांसद मनीष जायसवाल ने कीक मारकर किया.
दारू के रामदेव खरिका मैदान में सांसद खेल महोत्सव का उदघाटन, सांसद ने कहा
प्रतिनिधि, दारूरामदेव खरिका मैदान में बुधवार को सांसद खेल महोत्सव के तहत नमो फुटबॉल टूनामेंट का आयोजन किया गया. उदघाटन सांसद मनीष जायसवाल ने कीक मारकर किया. सांसद ने कहा कि इस टूर्नामेंट का आयोजन ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के उद्देश्य किया जा रहा है. खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र का नाम रौशन करें. सांसद ने सभी युवाओं से नशा छोड़ खेल से जुड़ने का आग्रह किया. उदघाटन मैच टाटीझरिया के टूडू एलेवन मुर्की टीम बनाम कंदागढ़ा टीम के बीच खेला गया. पेनाल्टी शूट में टूडू एलेवन मुर्की टीम 1-0 से विजेता बनी. इस अवसर पर समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, शेफाली गुप्ता, राजकरण पांडेय, इंद्रनारायण कुशवाहा, अशोक कुशवाहा शामिल थे. इस टूर्नामेंट में दारू, चुरचू, इचाक और टाटीझरिया प्रखंड की कुल 56 टीमों ने भाग लिया है. विजेता टीम को सांसद मनीष जायसवाल की ओर से 25 हजार रुपया, नमो ट्रॉफी व उपवेजता टीम को 15 हज़ार रुपये के साथ नमो ट्रॉफी दी जायेगा.
मौके पर विजय प्रसाद, बालदेव बाबू, बसंत नारायण, किशुन कुशवाहा, राम नारायण, इंद्र नारायण, केदार नारायण, पप्पू कुमार, राजकरण पांडे, प्रकाश कुशवाहा, विषकंठ समेत टूर्नामेंट के आयोजक संदीप प्रसाद कुशवाहा, वकील राणा, पप्पू राम, विकास प्रसाद, मुकेश प्रसाद, वीरेंद्र कुमार, मिथिलेश राम, सुमित कुमार, अभिषेक कुमार, बबलू कुमार, रोशन कुमार, सुधीर कुमार, अंकित कुमार, सचिन कुमार, रंजीत प्रसाद समेत अन्य लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है