जागरूकता को लेकर निकली कौशल विकास यात्रा
राष्ट्रीय शिक्षा नीति जागरूकता रथ का आइसेक्ट विश्वविद्यालय में स्वागत किया गया.
हजारीबाग.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति जागरूकता रथ का आइसेक्ट विश्वविद्यालय में स्वागत किया गया. यह यात्रा 28 सितंबर तक हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, बोकारो, रामगढ़, साहिबगंज व अन्य जिलों का भ्रमण करेगी. कुलपति डॉ पीके नायक ने विद्यार्थियों को कौशल विकास के महत्व से अवगत कराया. कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कौशल विकास को रोजगार पाने का मुख्य साधन बताया. कहा कि युवाओं के भारत को कौशल युक्त कर स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाकर आत्मनिर्भर बनाकर सपने को साकार किया जा सकता है. कुलपति व कुलसचिव, डीन एडमिन डॉ एसआर रथ व अन्य ने हरी झंडी दिखाकर कौशल यात्रा को रवाना किया. यात्रा के क्षेत्रीय प्रबंधक विजय कुमार ने बताया कि कौशल यात्रा चतरा, रामगढ़, बोकारो, कोडरमा, साहिबगंज के अपग्रेडेड प्लस टू हाई स्कूल समेत अन्य स्थानों से होते हुए 28 सितंबर को आइसेक्ट विवि के कैंपस में पहुंच कर झारखंड की कौशल यात्रा समाप्त होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है