सिविल कोर्ट स्थित न्याय सदन भवन में राष्ट्रीय लोक अदालत
13 करोड़ 62 लाख रुपये सरकार को मिला राजस्वहजारीबाग.
सिविल कोर्ट स्थित न्याय सदन भवन में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें अलग-अलग प्रकार के 41 हजार 974 मामले का निपटारा किया गया. 13 करोड़ दो लाख 62 हजार 56 रुपये का राजस्व सरकार को प्राप्त हुआ. विभिन्न मंचों के माध्यम से निबटाये गये मामलों में बैंक रिकवरी के 487, सुलहनीय अपराध के 330, विद्युत संबंधित मामले 653, भू-अर्जन के 40, श्रम विभाग के पांच, मोटर वाहन दुर्घटना के 17, वैवाहिक विवाद के 33, सिविल प्रकृति के 40, पानी और अन्य टैक्स से संबंधित 203, चेक बाउंस के 208, वित्तीय संबंधी 21167 और अन्य 18791 मामलों का निबटारा आपसी सहमति से किया गया. विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौरव खुराना ने बताया कि प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश सत्यप्रकाश सिन्हा की देखरेख में जिला विधिक सेवा प्राधिकार न्यायालय में लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए तत्पर हैं. प्राधिकार लोगों तक न्याय पहुंचाने व सुविधाओं के लिए लगातार काम कर रहा है. लोक अदालत को सफल बनाने में सिविल कोर्ट के न्यायिक पदाधिकारी, बार एसोसिएशन के अधिवक्ता, न्यायालयकर्मी का योगदान रहा. मंच संचालन न्यायिक पदाधिकारी जूही कुमारी और धन्यवाद ज्ञापन प्राधिकार के सचिव गौरव खुराना ने की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है