राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ रवाना, सांसद जयंत सिन्हा बोले ट्रैफिक के लिए बनेगा मास्टर प्लान
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ रवाना
हजारीबाग : सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को सांसद जयंत सिन्हा एवं डीसी आदित्य कुमार आनंद ने हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रथ रवाना किया. जागरूकता रथ के माध्यम से सभी प्रखंडों के पंचायतों में सड़क सुरक्षा की जानकारी दी जायेगी. जयंत सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान से लोगों को जागरूक करना है. उन्होंने हजारीबाग के लिए ट्रैफिक समस्या पर मास्टर प्लान बनाने घोषणा की.
उन्होंने कहा कि अगले 10 साल को देखते हुए मास्टर प्लान बनाया जायेगा. सांसद ने दो पहिया वाहन चलाते समय लोगों से हेलमेट का प्रयोग करने को कहा. वहीं कहा कि नये राजमार्ग बनने व परिवहन के नियमों में कुछ बदलाव एवं जानकारी के लिए जरूरी है. डीसी आदित्य कुमार आनंद ने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सलाह दी.
दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल की बात कही. मौके पर डीडीसी अभय कुमार सिन्हा, डीटीओ विजय कुमार, सामजिक सुरक्षा पदाधिकारी नियाज अहमद सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
Posted By : Sameer